scorecardresearch
 

रोडीज के तर्ज पर खेला जाएगा बिग बॉस, टीम्स में बंट जाएंगे कंटेस्टेंट!

अब खबरों के मुताबिक इस बार बिग बॉस को रियलिटी शो रोडीज की तर्ज पर बनाया गया है. शो में सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए जरूर खेलेंगे, लेकिन सभी किसी ना किसी टीम का हिस्सा होंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 14 का आगाज होने वाला है और शो को लेकर सभी के मन में ना सिर्फ उत्सुकता है बल्कि काफी उम्मीदें भी हैं. इस सीजन को पिछले सीजन के मुकाबले काफी अलग बताया जा रहा है. कोरोना काल में शुरू होने वाले इस रियलिटी शो को पहले से भी बड़े लेवल पर तैयार किया गया है. ऐसे में क्या नया देखने को मिलेगा, ये सवाल सभी के मन है.

Advertisement

बिग बॉस में दिखेंगी अलग-अलग टीम

अब खबरों के मुताबिक इस बार बिग बॉस को रियलिटी शो रोडीज की तर्ज पर बनाया गया है. शो में सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए जरूर खेलेंगे, लेकिन सभी किसी ना किसी टीम का हिस्सा होंगे. जी हां, इस बार बताया जा रहा है कि बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट को टीम्स में बाट दिया जाएगा. सिर्फ यही नहीं इन सभी टीम्स को हेड करेंगे वो मेंटर जो इस गेम में ना सिर्फ एक्सपर्ट हैं बल्कि इस शो में अपनी काबिलियत को साबित किया है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, प्रिंस नरूला, गौहर खान को मेंटर के रूप में रखा जाएगा. सभी की अपनी टीम होगी और उसी आधार पर हार-जीत का फैसला होगा.

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में एजाज खान, रूबिना, अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया और निक्की तम्बोली शामिल होंगे. अभी तक ऐसी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बिग बॉस शो ही ऐसा है जहां पर अटकलों का दौर काफी तेज रहता है और इन्हीं अटकलों की वजह से शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं.

Advertisement

वैसे इस समय अपनी थीम के अलावा सुविधाओं की वजह से भी बिग बॉस सुर्खियों में चल रहा है. इस बार शो में सभी कंटेस्टेंट को कुछ खास सुविधाएं दी जाएंगी. उन सुविधाओं में स्पा, थिएटर, रेस्टोरेंट शामिल हैं.
 

Advertisement
Advertisement