बिग बॉस का सीजन 14 दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहा है. दूसरे हफ्ते के बाद से शो में मस्ती भी ज्यादा देखने को मिलने लगी है और कंटेस्टेंट में भी जीतने का जज्बा आ गया है. इस सीजन की खास बात ये भी है कि फैंस पूरे 24 घंटे अपना फेवरेट रियलिटी शो देख सकते हैं. वे हर कंटेस्टेंट पर पैनी नजर रख सकते हैं. अब इसी 24 घंटे वाली सुविधा की वजह से एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है.
एजाज को इस एक्ट्रेस से करनी है शादी
बिग बॉस के एक वायरल वीडियो में एजाज खान अपने दिल की बात गौहर, हिना और सिद्धार्थ से कर रहे हैं. वे अपने सेलिब्रेटी क्रश के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. एजाज की नजरों में उन्हें एक्ट्रेस तब्बू बहुत पसंद हैं और उनके बड़े फैन हैं. अब यहां तक तो ठीक था, लेकिन एजाज तो तब्बू से शादी करने के भी सपने देख रहे हैं. वे तब्बू संग सात फेरे लेना चाहते हैं. एजाज का ऐसा प्रपोजल सुन सीनियर्स ने भी मौके पर चौका मार दिया. सभी ने मिलकर एजाज की चुटकी ली और उनके इस खूबसूरत सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश की.
सीनियर्स कर रहे एंटरटेन
वीडियो में दिख रहा है कि गौहर कैमरे के सामने फैन्स से अपील कर रही हैं कि वे सभी एजाज के रिश्ते को तब्बू तक पहुंचा दें. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी कुछ ऐसी ही अपील करते दिख रहे हैं. लेकिन जिस अंदाज में सभी हंस रहे हैं, वो देख साफ पता चल रहा है कि वे सिर्फ एजाज के साथ मस्ती कर रहे हैं. वैसे बिग बॉस 14 में सीनियर्स बन एंट्री लेने वाले सिद्धार्थ, गौहर और हिना काफी एंटरटेन कर रहे हैं. टास्क के दौरान जरूर उन सभी के मतभेद दिख जाते हैं, लेकिन उनकी साथ में मस्ती भी सभी को हंसने पर मजबूर कर देती है. फिर चाहे वो सिद्धार्थ का हिना संग फ्लर्ट करना हो या फिर गौहर की टांग खींचना.
गेम की बात करें तो इस समय TBC (To Be Confirmed) की प्रक्रिया काफी तेज हो गई. बिग बॉस द्वारा सभी कंटेस्टेंट को तीन टीम में बांट दिया गया है. अब उन्हें सीनियर्स की मदद से खुद के लिए इस घर में जगह बनानी है. अब कौन इसमें सफल रहता है और किसे जाना पड़ता है बाहर, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.