scorecardresearch
 

बिग बॉस में गुस्सैल दिख रहे एजाज का नजर आया रोमांटिक साइड, VIDEO

इस समय सोशल मीडिया पर एजाज खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो कई साल पुराना बताया जा है. इस वीडियो में एजाज खान काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
एजाज खान
एजाज खान

बिग बॉस 14 में एक्टर एजाज खान का गेम काफी सुर्खियों में चल रहा है. उनका खेलने का तरीका तो दूसरों से अलग है ही, इसके अलावा उनके तेवर भी काफी कड़क दिखाई देते हैं. एजाज बिग बॉस के घर में खुद को एक कठोर इंसान के रूप में दिखा रहे हैं. उनका चिल्लाने से लेकर एग्रेशन दिखाने तक इसी स्ट्रैटजी का हिस्सा लगता है. लेकिन जिस एजाज खान को बिग बॉस में इतना गुस्सैल देखा जा रहा है, असल में वे इसके अपोजिट हैं.

Advertisement

एजाज का एक पुराना वीडियो वायरल

इस समय सोशल मीडिया पर एजाज खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कई साल पुराना बताया जा है. इस वीडियो में एजाज खान काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. गाने में एजाज एक लड़की के प्यार में फिदा दिख रहे हैं. एजाज को उस अंदाज में देख सभी फैन्स हैरान रह गए हैं. ये सच है कि एक जमाने में एजाज खान टीवी के सबसे बड़े स्टार थे. उनके लुक्स पर लड़कियां मरती थीं. लेकिन बीते कुछ सालों से एजाज का रोमांटिक अंदाज मिसिंग था. अब बिग बॉस के घर में भी वे काफी गुस्से में रहते हैं.

लेकिन जिन भी लोगों ने उनके बारे में ऐसी धारणा बनाई थी, ये वीडियो देख उनकी सोच बदलने वाली है. इस वीडियो में एजाज काफी यंग हैं. क्लीन शेव लुक में एजाज काफी हैंडसम दिख रहे हैं. उस जमाने में भी उनका एक अलग ही स्वैग था जो गाने में भी देखने को मिल रहा है. अब क्योंकि इस समय एजाज बिग बॉस में हैं, ऐसे में उनका ये पुराना वीडियो फिर चर्चा में आ गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

फैन्स रह गए हैरान

वैसे मालूम हो कि बिग बॉस के घर में जैस्मिन ने भी इस बात का जिक्र किया था कि जिस एजाज खान को वे जानती हैं, वो एक बड़े सुपरस्टार हैं. उसका अपना एक अलग ही स्टाइल है. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद तमाम फैन्स को एजाज को लेकर कही जा रही ये बात एकदम सटीक लग रही है. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement