scorecardresearch
 

बिग बॉस से बेघर हुए शार्दुल की सफाई- मैं बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में कॉमनर

उन्होंने, 'मैं बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में अभी भी कॉमनर हूं. तो फेक्ट ये है कि मैं बड़े स्टार सलमान खान द्वारा होस्टेड शो में लाखों फॉलोइंग वाले कंटेस्टेंट्स के साथ कम्पीट कर रहा था. ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था.'

Advertisement
X
शार्दुल पंडित
शार्दुल पंडित

एक्टर शार्दुल पंडित ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. शो में वो थोड़े डाउन नजर आए. हालांकि, उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. शार्दुल बीबी अदालत टास्क में नॉमिनेट हो गए. इसके बाद वो शो से एविक्ट हो गए. एविक्शन के बाद शार्दुल ने बिग बॉस के  घर के बारे में बताया. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो घर से जुड़कर आभारी महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement

एविक्शन के बाद शार्दुल ने कहा ये

मिरर ऑनलाइन से बातचीत में उन्होंने, 'मैं बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में अभी भी कॉमनर हूं. तो फेक्ट ये है कि मैं बड़े स्टार सलमान खान द्वारा होस्टेड शो में लाखों फॉलोइंग वाले कंटेस्टेंट्स के साथ कम्पीट कर रहा था. ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था.'  


देखें: आजतक LIVE TV 

आगे उन्होंने कहा- 'मेरा सोशल मीडिया अकाउंट मेसेजेस से भरा हुआ है. लोगों ने मेरे एविक्शन को ग्रेसफुल बताया. यहां तक की हाउसमेट्स मेरे लिए रोए भी. घर से जल्दी बाहर होने के बाद भी मैंने लोगों का दिल जीता. यहां तक कि सलमान खान ने भी उन्हें मेरे लिए बुरा लग रहा. इस शो के बाद एक जरूर बदली. अब लोग मुझे पहचानने लगे हैं. सोशल मीडिया पर जिस तरह से लोग प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं वो कीमती है.' 

Advertisement

 

शार्दुल ने बताया कि एविक्शन के बाद वो अपने होम टाउन इंदौर लौट आए हैं. वो अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं, उनकी तबीयत ठीक नहीं है. 

बता दें कि शार्दुल पंडित ने शो में कविता कौशिक और नैना सिंह के साथ एंट्री ली थी. शो मे शार्दुल को बीबी अदालत टास्क में नॉमिनेट किया था. शार्दुल को बीबी अदालत में जज बनी फराह खान और दो जर्नलिस्ट ने नॉमिनेट किया था.
 

 

Advertisement
Advertisement