scorecardresearch
 

'लोगों ने दी रेप और जान से मारने की धमकियां...', Jasmin Bhasin का हेटर्स को जवाब, बोलीं- हिम्मत है तो...

बिग बॉस 14 से निकलने के बाद जैस्मिन भसीन को प्यार के साथ लोगों की काफी ज्यादा नफरत भी झेलनी पड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि बताया कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. जैस्मिन ने उनसे नफरत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. बिग बॉस 14 में शामिल होने के बाद जैस्मिन भसीन की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. जैस्मिन को फैंस का भी बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद जैस्मिन को प्यार के साथ लोगों की काफी ज्यादा नफरत भी झेलनी पड़ी है. एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. 

Advertisement

जैस्मिन को मिली थीं धमकियां

जैस्मिन भसीन ने News18 संग अपने नए इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ट्रोलिंग को एक साइड कर दीजिए, बिग बॉस से बाहर आने के बाद लोगों ने मेरे बारे में टॉक्सिक बातें की हैं. मुझे जान से मारने की और रेप की धमकियां मिली हैं और किस लिए? सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने एक शो किया और उन्हें उसमें मैं पसंद नहीं आई. 

जैस्मिन ने आगे कहा- मैंने जो फेस किया है, वो काफी सीरियस था. इन चीजों ने मुझे मानसिक तौर पर काफी अफेक्ट किया है. लेकिन मेडिकल हेल्प और अपनी फैमिली और करीबी लोगों के प्यार की वजह से मैं इन सब चीजों से बाहर आ पाई हूं. 

Advertisement

जैस्मिन ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया- लेकिन अब मुझे पता भी नहीं चलता है कि कोई मुझे ट्रोल कर भी रहा है या नहीं. मैं आज ऐसी जगह पर हूं, जहां मुझे लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है. ट्रोलिंग बहुत छोटी चीज बन चुकी है. मैं इसे इग्नोर करती हूं. अगर लोग मुझे प्यार करते हैं, तो मैं भी उन्हें प्यार देती हूं. लेकिन अगर वो मुझसे नफरत करते हैं, तो ये उनकी मर्जी है. वो जैसे चाहे खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं. मैं उन्हें इग्नोर ही करूंगी, क्योंकि मैं इस बारे में जानना ही नहीं चाहती हूं. मैं अपनी जिंदगी में काफी बिजी हूं. 

हेटर्स को जैस्मिन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जैस्मिन ने आगे कहा- हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो हमसे नफरत करते हैं. हमने ये करियर इसलिए नहीं चुना है कि लोग आपसे नफरत करें या गालियां दें. लेकिन ट्रोल्स को लगता है कि वो जो चाहे लिख सकते हैं, क्योंकि उनका कोई चेहरा नहीं होता. अगर उनमें हिम्मत है तो आगे आकर अपनी पहचान बताएं. लेकिन इन लोगों के पास कोई दूसरा काम नहीं होता, ये डरपोक लोग होते हैं, जो आपको सिर्फ डिमोटिवेट और उदास करना चाहते हैं. 

बता दें कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 की एक पॉपुलर कंटेस्टेंट थीं. अली गोनी संग शो में उनके लव एंगल को काफी पसंद किया गया. अली और जैस्मिन अभी भी साथ हैं. जैस्मिन करियर में भी काफी अच्छा कर रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement