जैस्मिन भसीन टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें टीवी पर टशन-ए-इश्क, 'दिल से दिल तक' और 'नागिन' जैसे शोज के लिये जाना जाता है. जैस्मिन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल्स के जरिये अपनी पहचान बनाई. आज एक्ट्रेस ना सिर्फ लैविश लाइफ जीती हैं, बल्कि करोड़ों के घर की मालकिन भी हैं. चलिये देखते हैं कि जैस्मिन का घर अंदर से कैसा दिखता है.
इतना आलीशान है जैस्मिन का घर
सबसे हसीन जैस्मिन भसीन. जैस्मिन टीवी की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में आती हैं. पिछले कुछ सालों में वो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. जैस्मिन अकसर अपने Vlog में बताती रहती हैं कि उन्हें महंगे बैग्स का काफी शौक है. इस बार उन्होंने अपना होम टूर कराया है. एक्ट्रेस का घर अंदर से काफी कलरफुल है. वो बताती हैं कि उन्हें Tropical Vibe काफी पसंद है. इसलिये उन्होंने अपने घर को उसी हिसाब से डेकोर कराया है.
जैस्मिन ने घर को कलरफुल फर्नीचर और यूनीक डेकोर आइटम से सजाया हुआ है, जिसे देखकर बिल्कुल गोवा वाली फीलिंग आना लाजमी है. एक्ट्रेस कहती है कि उन्होंने ब्रेकफास्ट के लिये किचन के सामने एक काउंटर बनवाया हुआ, जहां बैठकर वो सुबह का नाश्ता एंजॉय करती हैं.
जैस्मिन अपनी हर चीज को लेकर काफी पॉजेसिव और प्रोटेक्टिव हैं. इसलिये उन्होंने घर पर बैग, शूज और ट्रॉफी को एक खास जगह पर प्लेस किया हुआ. मौसम अच्छा होने पर वो घर के बाहर का व्यू देख सकें. इसके लिये उन्होंने अपनी बालकनी में एक स्विंग झूला लगवाया है. जैस्मिन का घर इतना खूबसूरत है कि एक बार जो वहां जाए, शायद ही वहां से आने का मन करेगा.
इमोशनल हुईं जैस्मिन
जैस्मिन कहती हैं कि ये मुंबई उनका पहला घर है. उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से जब घर बनावाया, तो उन्हें एहसास हुआ कि इसे छोड़ना कितना मुश्किल होता है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं इस घर से इतनी अटैच हो गई हूं कि मेरा मन नहीं करता है कि मैं इसे छोड़कर कहीं जाऊं. अब मुझे समझ आता है कि हमारे मम्मी-पापा के लिये अपने घर को छोड़ना कितना मुश्किल होता होगा. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनका घर सामान से इतना भर गया है कि उनके हाउस हेल्पर कहते हैं कि मैम अब कुछ मत खरीदना, क्योंकि घर में नई चीजों को रखने की जगह नहीं बची है. पर फिर भी जैस्मिन अपनी पसंदीदा चीज खरीदती हैं और उसे अटैची में पैक करके रख देती हैं.
आपको जैस्मिन का घर कैसा लगा?