scorecardresearch
 

कैंसर से जूझ रहीं राखी की मां ने अस्पताल से बनाया वीडियो, सलमान-सोहेल खान को कहा शुक्रिया

राखी ने कुछ दिन पहले मां के इलाज के लिए मदद करने के लिए सलमान खान को थैंक्स कहा था. अब उनकी मां ने सलमान खान के लिए स्पेशल वीडियो बनाया है.

Advertisement
X
राखी
राखी

बिग बॉस 14 में कमाल का गेम प्ले करने वालीं बॉलीवुड डांसर-एक्ट्रेस राखी सांवत की मां इन दिनों बीमार हैं. राखी सावंत इसके चलते काफी परेशान भी हैं, कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी मुश्किलों और आर्थिक स्थिति का जिक्र भी किया है. इस बीच, राखी की मां जया फिलहाल अस्पताल में हैं और कैंसर से जंग लड़ रही हैं. मुंबई के एक अस्पताल में राखी की मां का इलाज हो रहा है. 

Advertisement

सलमान ने की मदद
राखी ने कुछ दिन पहले मां के इलाज के लिए मदद करने के लिए सलमान खान को थैंक्स कहा था. अब उनकी मां ने सलमान खान के लिए स्पेशल वीडियो बनाया है. राखी की मां ने सलमान और उनके भाई सोहेल खान को शुक्रिया कहा है. राखी की मां वीडियो में कह रही हैं- सलमान-सोहेल बेटे शुक्रिया. मैं फिलहाल अस्पताल में हूं, मेरी कीमोथेरेपी चल रही है. मेरी 4 थेरेपी पूरी हो चुकी हैं  2 और बाकी हैं. उसके बाद मेरा ऑपरेशन होगा. मैं आपकी सफलता के लिए दुआ करती हूं, ईश्वर आपके साथ है. भगवान आपके सारे सपने पूरे करे. 

राखी इस वीडियो मैसेज को पैपराजी को दिखाती हैं और कहती हैं कि उनकी मां ने सलमान-सोहेल के लिए ये वीडियो बनाया है. राखी ने कहा कि जब वह बिग बॉस के घर से निकलीं तो मां की ये अवस्था देखकर उन्हें दुख हुआ. 

Advertisement

बिग बॉस 14 में राखी के सपोर्ट में एंट्री लेने वाले विंदू दारा सिंह ने भी एक सोशल पोस्ट के जरिए राखी की मां के लिए दुआ मांगी है. 


 

Advertisement
Advertisement