scorecardresearch
 

BB14: घरवालों से बात कर भावुक हुए अली गोनी, रुबीना ने किया पहाड़ी नाटी

राखी सावंत और रुबीना दिलैक जहां घर के कामों को लेकर चर्चा करती दिखीं तो वहीं राखी सावंत के साथ बातचीत में राहुल वैद्य ने घर की साफ सफाई पर सवाल उठाए. घर की गुड मॉर्निंग में ही अली गोनी को राखी सावंत से झड़प का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

बिग बॉस सीजन 14 के गुरुवार के एपिसोड में घर के सभी कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को उस ऑफर पर विचार करने के लिए उकसाते नजर आए जो उन्हें मिला था. हालांकि निक्की 6 लाख रुपये के इस ऑफर को ठुकराती नजर आईं. जहां तक ख्वाहिश टास्क की बात है तो इसमें राखी सावंत, रुबीना दिलैक और अली गोनी की जीत हुई. राखी सावंत और राहुल वैद्य घर के कुछ गंभीर मुद्दों को लेकर बातचीत करते नजर आए.

Advertisement

राखी सावंत और रुबीना दिलैक जहां घर के कामों को लेकर चर्चा करती दिखीं तो वहीं राखी सावंत के साथ बातचीत में राहुल वैद्य ने घर की साफ सफाई पर सवाल उठाए. घर की गुड मॉर्निंग में ही अली गोनी को राखी सावंत से झड़प का सामना करना पड़ा. राखी सावंत कॉफी की खपत को लेकर अली गोनी पर सवाल उठाती नजर आईं. राखी ने कहा- मुझमें है दम, अली गोनी तोड़ेगा तू सारे नियम?

राखी सावंत राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के रिश्तों पर सवाल उठाए. बिग बॉस के थिएटर रूम में अली गोनी अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करते दिखे. मां से बातचीत के दौरान अली गोनी भावुक होते दिखे. उन्होंने अपनी मां से कहा कि अब इस घर में और नहीं रहा जाता. अली गोनी अपने आंसू नहीं रोक सके और इमोशनल हो गए लेकिन सवाल ये है कि क्या वो खुद को अब इस गेम में बनाए रख पाएंगे.

Advertisement

राखी सावंत के साथ-साथ घरवालों को पिज्जा दिया गया जिसे देखकर सभी बेहद खुश नजर आए. बिग बॉस के घर में पहाड़ी गानों पर परफॉर्मेंस भी हुई. रुबीना के इशारों पर सभी घरवालों ने पहाड़ी गानों पर परफॉर्म किया. राहुल वैद्य और राखी सावंत ने घर के भीतर एक फनी रोल प्ले किया. राखी सावंत ने गोद में बच्चे को लेकर प्ले किया और राहुल वैद्य शराबी का किरदार निभाते नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement