scorecardresearch
 

Bigg Boss 14 के घर में 12-15 पराठे खा लेती थीं निक्की तंबोली, बढ़ा वजन

घर में खाने के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स से लड़ाई करने वाली निक्की ने अब एक शॉकिंग राज खोला है. उन्होंने बताया है कि बिग बॉस 14 के घर में वे कितना खाती थीं. और ये सुनकर जरूर ही सभी के होश उड़ जाएंगे.

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली

एक्ट्रेस निक्की तंबोली के लिए बिग बॉस 14 का सफर बहुत शानदार रहा. निक्की ने इस दौरान फाइनल राउंड तक अपनी जगह बनाई और वे टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. घर के अंदर भले ही निक्की को सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट का टैग मिला मगर घर के बाहर फैन्स को उनके अंदर एक मासूमियत दिखी और उन्हें ज्यादा वोट मिले. घर में खाने के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स से लड़ाई करने वाली निक्की ने अब एक शॉकिंग राज खोला है. उन्होंने बताया है कि बिग बॉस 14 के घर में वे कितना खाती थीं. और ये सुनकर जरूर ही सभी के होश उड़ जाएंगे.

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान निक्की ने कहा- बिग बॉस के घर के अंदर मैं एकलौती ऐसी लड़की थी जो हर रोज 12-15 पराठे खाती थी. मैं एक डाइट कॉन्सियश पर्सन हूं और आपको विश्वास नहीं होगा कि मैंने अपनी लाइफ में 3 साल बाद रोटी खाई. अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मैं सिर्फ कॉफी पी रही हूं और फिर से हेल्दी डाइट लेनी शुरू कर दी है. मैं अपनी डाइट में किनोवा, फिश, सूप और सलाद को शामिल करती हूं. मैं जंक फूड खाना पसंद नहीं करती. चपाती और राइस भी मेरी डाइट का हिस्सा नहीं होता है.

 

जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 14 के सेट पर उनके लिए पराठे कौन बनाता था. इसका जवाब देते हुए निक्की ने कहा- मैं अपने पराठे खुद  बनाना पसंद करती थी. शुरुआती समय में घर के अंदर सभी को भरपूर भोजन करने को मिलता था और खाने को लेकर लड़ाई देखने को नहीं मिलती थी. मगर बाद में इसे लेकर काफी बवाल मचना शुरू हो गया. ये सब दरअसल विकास गुप्ता की वजह से शुरू हुआ. वो मैडिकेशन पर था और इसके लिए उसे बहुत ज्यादा खाने की जरूरत पड़ती थी. ऐसे वक्त में ये संभावना थी कि कहीं खाना कम ना पड़ जाए. मगर ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस की तरफ से सभी घरवालों के लिए पर्याप्त राशन आता रहा. मगर जब हमें टास्क की वजह से राशन कमाना पड़ा और मेहनत करनी पड़ी उस समय हमें खाने की अहमियत पता चली. 

Advertisement

बढ़ गया निक्की का वजन- 

निक्की तंबोली ने बताया कि बिग बॉस 14 के दौरान उनका वजन पहले से बढ़ गया. ज्यादा खाने की वजह से ऐसा हुआ. अब वे इसे कम करने में लग गई हैं. उन्होंने कहा कि पहले उनका वेस्ट 24 हुआ करता था जो अब बढ़ कर 27 हो गया है. इंचेज में उनका वजन बढ़ा है. अब वे वापस अपने पहले जैसे शेप में आने की कोशिश कर रही हैं.  


 

 

Advertisement
Advertisement