scorecardresearch
 

बिग बॉस पर भारी पड़ रहे संस्कारी कंटेस्टेंट, सलमान भी भाईचारा देख हुए परेशान

इस बार शुरुआत के दो हफ्तों में कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होना है. 2 हफ्तों बाद खुलासा होगा कि कौन घर जाएगा और कौन शो में रहेगा. बावजूद इसके कंटेस्टेंट्स धीमी रफ्तार के साथ गेम खेल रहे हैं. वे अपनी गुड इमेज से बाहर नहीं आ रहे. सभी शो में संस्कारी बने हुए हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 13 की ताबड़तोड़ सफलता के बाद मेकर्स ने बड़े जोश और उत्साह के साथ कोरोना काल में 14वें सीजन का आगाज किया. टैगलाइन रखी गई- 2020 में सीन पलटेगा. अब सीन तो पलटा है लेकिन पॉजिटिव की बजाय निगेटिव सेंस में. जी हां, मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस को टेलीकास्ट हुए 1 हफ्ता पूरा हो चुका है. इस 1 हफ्ते में फैंस जितना बोर बिग बॉस को देख हुए हैं, उतना तो शायद लॉकडाउन ने भी उन्हें बोर नहीं किया होगा.

Advertisement

बिग बॉस के लिए सिरदर्द बने संस्कारी कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 14 के पहले हफ्ते को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. शो में अगर सीनियर्स के तौर पर गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री न हुई होती, तो शो का पता नहीं क्या हाल होता. क्योंकि शो में आए 11 कंटेस्टेंट्स में ना ही स्पार्क है और ना ही शो को लेकर जज्बा. इस बार शुरुआत के दो हफ्तों में कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होना है. 2 हफ्तों बाद खुलासा होगा कि कौन घर जाएगा और कौन शो में रहेगा. बावजूद इसके कंटेस्टेंट्स धीमी रफ्तार के साथ गेम खेल रहे हैं. वे अपनी गुड इमेज से बाहर नहीं आ रहे. सभी शो में संस्कारी बने हुए हैं. भाईचारे के साथ गेम खेल रहे हैं.

कैसे शो को एंटरटेनिंग बनाएंगे मेकर्स?

अब इन्हीं संस्कारी कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स की नींद उड़ा रखी है. शो से पहले काफी सारे दावे किए गए थे कि कोरोना काल में बिग बॉस दर्शकों का फुलऑन एंटरटेन करेगा. लेकिन शो में जो भी कंटेस्टेंट्स आए हैं उन्हें देख लगता है उनका मनोरंजन से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. सभी बोरिंग से नजर आते हैं. यही मेकर्स की बड़ी परेशानी बन गई है. उनके सामने शो को एंटरटेनिंग बनाने की बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है.

Advertisement

तमाम ट्विस्ट और टर्न्स लाने के बाद भी जब कंटेस्टेंट्स अच्छे से परफॉर्म नहीं करेंगे तो कैसे शो की नैय्या पार लगेगी, ये अहम सवाल है. कंटेस्टेंट्स का फ्लॉप होना मेकर्स के सलेक्शन पर भी सवाल खड़े करता है. ना टीवी की बहू-खलनायिका का जादू चल पा रहा है ना बेटे का. टीवी की दुनिया के बड़े नाम फीके दिख रहे हैं.

सीजन 13 की सफलता को कैसे चुनौती देगा BB14?

टीआरपी में जहां सीजन 13 ने रिकॉर्ड तोड़ा था. अब सीजन 14 पर उस बेंचमार्क से आगे निकलने का प्रेशर है. शो में किसी को गेम और टास्क खेलना ही नहीं आ रहा है. बात चाहे इम्यूनिटी की हो या टास्क जिताने की, कंटेस्टेंट्स के बीच भाईचारे का एंगल दिख रहा है. इस बात से सलमान खान भी परेशान हैं. उन्होंने वीकेंड का वार में सभी घरवालों की क्लास भी लगाई थी. अब इस हफ्ते आने वाली टीआरपी में बिग बॉस की रेटिंग और रैंकिंग का खुलासा होगा.

सीनियर्स के जाने के बाद क्या चल पाएगा शो?

कहना गलत नहीं होगा कि नए कंटेस्टेंट्स की बजाय सीनियर्स शो में एंटरटेन कर रहे हैं. खासकर सिद्धार्थ शुक्ला, सीजन 13 की तरह बिग बॉस 14 में भी सिद्धार्थ का बोलबाला है. ऐसे में सवाल ये है कि इन तीनों सीनियर्स के शो से जाने के बाद बिग बॉस 14 का क्या हाल होगा. सभी 11 घरवालों में सिर्फ निक्की तंबोली ही सही गेम खेल रही हैं. अगर जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स फॉर्म में नहीं आए तो ये सीजन सबसे बड़ा फ्लॉप साबित हो सकता है. क्योंकि कहने को तो शो में सभी टीवी के बड़े चेहरे हैं, लेकिन ऐसा कोई फेस नहीं है जो अपने दम पर शो को सिद्धार्थ शुक्ला की तरह चला सके.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement