scorecardresearch
 

बिग बॉस: गुरुवार के एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास, कैप्टंसी टास्क में किसने किससे मारी बाजी?

मनु पंजाबी और निक्की तंबोली की करीबियों का अंदाजा उन्हें भी लग चुका है और वे दोनों एक दूसरे से इस बारे में बातें करते दिखाई पड़े. राहुल वैद्य टास्क के दौरान सभी को हंसाते नजर आए लेकिन फाइनली इस टास्क को अली गोनी, जैस्मिन और राखी सावंत ने जीता.

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

बिग बॉस के गुरुवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स कैप्टंसी टास्क में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आए. बिग बॉस ने कैप्टन का फैसला करने के लिए डक फीड टास्क दिया जिसे खेलने के लिए कश्मीरा, राखी और अर्शी को लेकर टास्क की प्लानिंग करती दिखाई पड़ीं. शो की शुरुआत में ही रुबीना दिलैक और अर्शी खान एक दूसरे से भिड़ते दिखाई पड़े. अर्शी को लगा कि रुबीना उनके साथ बॉडी शेमिंग कर रही हैं.

Advertisement

इसके बाद टास्क के मैदान में आकर राहुल वैद्य और एजाज खान की खतरनाक टक्कर हुई. राहुल वैद्य ने आरोप लगाया कि एजाज खान सिर्फ औरतों पर ही अपनी दादागिरी दिखाते हैं. एजाज ने राहुल पर शो से भाग जाने का आरोप लगाया और एजाज की बात का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि वो उन्हें उनकी असलियत दिखाने शो में वापस आए हैं. बात करें टास्क की तो पहले टास्क में राहुल महाजन फीडर बने और अली गोनी ने ये टास्क जीता.

मनु पंजाबी और निक्की तंबोली की करीबियों का अंदाजा उन्हें भी लग चुका है और वे दोनों एक दूसरे से इस बारे में बातें करते दिखाई पड़े. राहुल वैद्य टास्क के दौरान सभी को हंसाते नजर आए लेकिन फाइनली इस टास्क को अली गोनी, जैस्मिन और राखी सावंत ने जीता. निक्की तंबोली ने कहा कि वह एजाज खान की वजह से मेंटली डिस्टर्ब हो गई हैं. अर्शी खान निक्की को उनकी मनु पंजाबी से बढ़ती करीबियों के लिए उन्हें ट्रोल करती नजर आईं.

Advertisement

निक्की तंबोली द्वारा उनकी ड्यूटी ठीक से पूरी नहीं करना पहले जहां अर्शी खान को रास नहीं आया वहीं इसके बाद कश्मीरा शाह इस बात पर भड़कती दिखाई पड़ीं. बात जरूरत से ज्यादा तब बढ़ गई जब मनु पंजाबी निक्की को डिफेंड करने के लिए मैदान में आ गए और इस पूरी बहस का हिस्सा बन गए. मनु ने कश्मीरा और अर्शी से साफ कहा कि वह घर का काम नहीं करने के लिए किसी का मेकअप नहीं फेंक सकती हैं.

निक्की तंबोली और राखी सावंत एक दूसरे से भिड़ते दिखाई पड़े और झगड़े की वजह बने राहुल महाजन. दरअसल राखी सावंत मानती हैं कि राहुल महाजन उनके 12 साल पुराने दोस्त हैं और वो नहीं चाहती हैं कि वह घर में उनके अलावा किसी और के ज्यादा करीब हों और निक्की तंबोली राखी सावंत के बारे में राहुल महाजन से निगेटिव बातें बुलवा कर दोनों के बीच झगड़ा करवा देती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement