scorecardresearch
 

वीकेंड का वार में लड़कियों ने की लड़कों की वैक्सिंग, दर्द के मारे उड़ गए होश

सबसे पहले राखी सावंत ने राहुल महाजन का वैक्स‍िंग किया. वैक्स‍िंग के बाद राहुल के चेहरे पर रिएक्शन देखने वाला था. उनके चेहरे पर दर्द देखा जा सकता था. एजाज खान के भी चेहरे पर तोते उड़े दिखे.

Advertisement
X
राहुल महाजन-अभ‍िनव शुक्ला-एजाज खान
राहुल महाजन-अभ‍िनव शुक्ला-एजाज खान

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार जहां घरवालों की क्लास लगी, वहीं अब रव‍िवार को थोड़ी मस्ती-मजाक भी नजर आने वाली है. शो के अपकमिंग एप‍िसोड का मजेदार प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स, मेल कंटेस्टेंट्स की वैक्स‍िंग करती नजर आ रही हैं. इन सबमें जो सबसे ज्यादा मजे लेते नजर आए वो हैं शो के होस्ट सलमान खान. 

Advertisement

सलमान ने सभी से एक सवाल किया जिसपर हां में जवाब मिलने पर उस कंटेस्टेंट को वैक्स‍िंग करवानी पड़ी. सबसे पहले राखी सावंत ने राहुल महाजन का वैक्स‍िंग किया. वैक्स‍िंग के बाद राहुल के चेहरे पर रिएक्शन देखने वाला था. उनके चेहरे पर दर्द देखा जा सकता था. एजाज खान के भी चेहरे पर तोते उड़े दिखे. रुबीना दिलैक ने पति अभ‍िनव शुक्ला की भी वैक्स‍िंग की. जैस्मिन ने अली गोनी की वैक्स‍िंग की. सभी मेल कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर साफ वैक्स‍िंग का दर्द साफ दिखाई पड़ता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 कौन होगा घर से एव‍िक्ट? 

मालूम हो इस रव‍िवार को शो में एलिमिनेशन होने वाला है. नॉमिनेशन में एजाज खान, अभ‍िनव शुक्ला, राखी सावंत, अर्शी खान और कश्मीरा शाह हैं. इन पांच कंटेस्टेंट्स में से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शो से कश्मीरा शाह एव‍िक्ट हो गई हैं. अब शो से कौन बेघर हुआ है कौन नहीं ये जल्द पता चलेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा शन‍िवार को सलमान ने अर्शी खान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने अर्शी को विकास गुप्ता संग किए गए हरकत पर काफी सुनाया. सलमान ने कहा कि अर्शी ने जो कुछ भी विकास के साथ किया वो सही नहीं था, साथ ही उन्होंने जो विकास की मां के बारे में कहा वो नहीं कहना चाहिए था. इस मामले को लेकर घर में काफी देर तक बहस हुई. 

 

Advertisement
Advertisement