scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss 14 Finale: रुबीना दिलैक ने जीती ट्रॉफी, राहुल वैद्य बने रनर अप

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 22 फरवरी 2021, 1:03 AM IST

Bigg Boss 14 Grand Finale 2021: बिग बॉस 2021 ग्रैंड फि‍नाले हो गया है. शो की असली विजेता है रुबीना दिलैक. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. शो जीतकर रुबीना ने सबको हैरान कर दिया है.

रुबीना द‍िलैक रुबीना द‍िलैक

हाइलाइट्स

  • आज मिलेगा बिग बॉस को अपना 14वां विनर
  • लाइव वोट‍िंग के जर‍िए ऑड‍ियंस करेगी व‍िनर का फैसला
  • रुबीना-राहुल के बीच जबरदस्त टक्कर
  • धर्मेद्र समेत बॉलीवुड सितारों से जगमगाएगी शाम
12:27 AM (4 वर्ष पहले)

रुबीना द‍िलैक बनीं बिग बॉस 14 की विनर

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान शो के दोनों फाइनल‍िस्ट रुबीना द‍िलैक और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाते हैं. इसी के साथ सलमान दोनों का हाथ लेते हैं और रुबीना दिलैक को शो का विनर घोष‍ित करते हैं. 
 

12:21 AM (4 वर्ष पहले)

बंद हुई बिग बॉस के घर की लाइट्स, स्टेज पर पहुंचे राहुल-रुबीना

Posted by :- priya shandilya

ग्रैंड फिनाले का एप‍िसोड अब अपने आख‍िरी चरण पर पहुंच चुका है. टॉप-2 फाइनल‍िस्ट राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के नाम का ऐलान करने के साथ ही बिग बॉस ने उन्हें घर के सारे लाइट्स बंद करने को कहा. दोनों ने साथ में घर सारे लाइट्स बंद की और मुख्यद्वार से बाहर स्टेज पर आए. 
 

12:16 AM (4 वर्ष पहले)

10 मिनट के लिए खुली वोटिंग लाइन्स

Posted by :- Puneet Upadhyay

बिग बॉस 14 में सलमान खान द्वारा विनर्स के नाम घोषित करने से पहले वोटिंग लाइन्स को 10 मिनट के लिए खोल दिया गया है. ट्रॉफी के लिए रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य आमने-सामने हैं. 

12:13 AM (4 वर्ष पहले)

न‍िक्की तंबोली हुईं एविक्ट, टॉप-2 में रुबीना-राहुल

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान ने टॉप-2 फाइनल‍िस्ट का ऐलान करते हुए न‍िक्की तंबोली के एव‍िक्शन की भी अनाउंसमेंट कर दी है. सलमान टॉप-2 के पहले फाइनल‍िस्ट का नाम बताते हुए रुबीना दिलैक का नाम लेते हैं. इसके बाद राहुल वैद्य का नाम दूसरे फाइनल‍िस्ट के तौर पर लेते हैं. वे निक्की को भी बधाई देते हैं कि बिग बॉस के टॉप-3 फाइनल‍िस्ट में जगह बनाना भी बहुत बड़ी कामयाबी है. जिस लड़की को कोई नहीं जानता था उसे आज पूरी दुनिया जानती है.  

Advertisement
11:45 PM (4 वर्ष पहले)

एक साथ नजर आए कलर्स चैनल के टीवी स्टार्स

Posted by :- priya shandilya

चैनल के टीवी शोज के कलाकारों ने डांस परफॉर्मेंस दी. उडार‍ियां, बावरा दिल, छोटी सरदारनी ,बैर‍िस्टर बाबू, नमक इस्क का शोज के सभी टीवी स्टार्स ने परफॉर्म किया. सभी स्टार्स आख‍िर में सलमान खान के गाने 'सलामे-इश्क' गाने पर सलमान को ज्वॉइन करते हैं. 

11:28 PM (4 वर्ष पहले)

अली-राहुल के साथ निक्की ने भी जमाया रंग

Posted by :- priya shandilya


अली गोनी और राहुल वैद्य ने 'ये दोस्ती' गाने पर दोस्ती की मिसाल पेश की. उनके परफॉर्मेंस के साथ ही निक्की तंबोली ने भी रंग जमाया. तीनों ने आउटडोर परफॉर्मेंस दी. 

11:23 PM (4 वर्ष पहले)

गब्बर-वीरु के सीन पर जमीं सलमान-धर्मेंद्र की जोड़ी

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान और धर्मेंद्र फिल्म शोले के सीन को दोबारा दर्शाते हुए मजेदार सीन क्रिएट करते हैं. सलमान गब्बर बनते हैं तो वहीं धर्मेंद्र फिल्म में अपने वीरु के किरदार को निभाते हैं. राखी सावंत ने भी बसंती यानी हेमा माल‍िनी बनकर सीन में जान भर दी.  

11:20 PM (4 वर्ष पहले)

लवगुरु बनकर पहुंचे धर्मेंद्र, रुबीना-अभिनव को दिए प्यार के टिप्स

Posted by :- priya shandilya

धर्मेंद्र ने शो में अपने मस्ती और मजाक से माहौल को खुशनुमा बनाया. उन्होंने जैस्मीन-अली को प्यार के ट‍िप्स दिए. साथ ही रुबीना-अभ‍िनव को भी हमेशा खुश और साथ रहने का आशीर्वाद दिया. इस बीच वे एक शेर सुनाते हुए हैं- 'मुहब्बत का मुझसे क्यों ये मुझसे गुनाह हो गया, एक पल खुशी की एक पल सजा हो गया'. 

11:14 PM (4 वर्ष पहले)

अली गोनी-जैस्मिन भसीन का रोमांटिक डांस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिग बॉस सीजन 14 में अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीतने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने फिनाले में बेहतरीन डांस से सभी को इंप्रेस कर दिया. दोनों ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में डांस किया और उनका प्यार अलग ही लेवल पर परवान चढ़ता दिखा.

Advertisement
11:02 PM (4 वर्ष पहले)

शो में पहुंचें धर्मेंद्र, सलमान संग की जमकर मस्ती

Posted by :- priya shandilya

शो के एंटरटेनमेंट लेवल को और आगे बढ़ाते हुए सलमान ने शो में धर्मेद्र का स्वागत किया. इसी के साथ सलमान ने धर्मेंद्र के साथ अपनी बातों को जारी रखा और फिर उन्होंने शोले फिल्म के सीन को री-क्रिएट किया. 

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

डांस दीवाने 3 की कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए सलमान

Posted by :- priya shandilya

शो में कोर‍ियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार काल‍िया आए. उनके पीछे पीछे डांस दीवाने 3 की कंटेस्टेंट यमुना दाठ‍िया आईं. उन्होंने अपने डांस की प्रतिभा से सलमान को इंप्रेस किया. 

10:46 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल महाजन का डांस देख छूटी घरवालों की हंसी

Posted by :- priya shandilya

राहुल महाजन पूरे शो में अपने डांस की वजह से पॉपुलर रहे. ऐसा नहीं कि उन्हें डांस आती ळै, दरअसल, उन्हें डांस करना नहीं आता जिस कारण सलमान हर बार उनकी टांग खींचते नजर आए हैं. ग्रैंड फिनाले में भी राहुल महाजन को सलमान ने बुलाया और डांस स्टेप दिखाने को कहा. राहुल अपना डांस स्टेप दिखाते हैं जिसपर सभी की हंसी छूट जाती है. 

10:42 PM (4 वर्ष पहले)

नोरा-सोनाली ने माशाल्लाह गाने पर द‍िखाया जलवा

Posted by :- priya shandilya

नोरा फतेही ने ग्रैंड फिनाले के शो में अपने डांस परफाफॅर्मेंस से चार चांद लगाए. साकी-साकी से लेकर हाय गर्मी के गाने पर नोरा ने शानदार डांस किया. इसके बाद सलमान खान, सोनाली फोगाट को बुलाते हैं. सोनाली माशाल्लाह गाने पर डांस करती हैं. नोरा फतेही ने भी सोनाली के कदम से कदम मिलाया. 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

अली गोनी हुए ट्रॉफी की रेस से बाहर

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस सीजन 14 में कई बार सीन पलटा गया है. कई नाटकीय मोड़ देखने को मिले हैं. इन ट्विस्ट एंड टर्नस की वजह से देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता रहा. लेकिन अब फिनाले में तमाम फैन्स को बड़ा झटका लगा है. सबसे बड़ा सीन पलट दिया गया है. ट्रॉफी जीतने की रेस से अली गोनी बाहर हो गए हैं. 

Advertisement
9:53 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट को 14 लाख का ऑफर, राखी ने मारी बाजी

Posted by :- priya shandilya

र‍ितेश देशमुख ने शो में आने के बाद घरवालों को बिग बॉस का ऑफर सुनाया. बिग बॉस ने घरवालों को 14 लाख रुपये के लिए पांचों फाइनल‍िस्ट को बजर बजाने को कहा. जो सबसे पहले बजर दबाएगा 14 लाख रुपये उसके होंगे. राखी सावंत ने सबसे पहले बजर दबाया और 14 लाख रुपये जीत गईं. पर इसी के साथ सलमान ने शॉकिंग एव‍िक्शन सुनाया. सलमान ने कहा कि 14 लाख रुपये राखी सावंत के हुए लेक‍िन ये ऑफर जीतने के बाद वे शो से बाहर हो जाती हैं.  

9:44 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस के घर में आए राखी सावंत के 'रितेश', देखकर सब हुए दंग

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान ने शो में राखी सावंत को एक बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने कहा कि आपने पूरे शो में अपने पति रितेश को मिस किया इसल‍िए वे आज शो में रितेश को लेकर आए हैं. राखी समेत सभी घरवाले चौंक जाते हैं, पर इससे भी ज्यादा शॉक उन्हें तब लगता है जब वे राखी के पति 'रितेश' नहीं बल्क‍ि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को देखते हैं.  

9:44 PM (4 वर्ष पहले)

परदेसिया गाने पर राखी सावंत का धमाकेदार डांस, जूली की हुई एंट्री

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस फिनाले में अपने डांस का तड़का लगा दिया है.परदेसिया गाने पर राखी ने ऐसा डांस किया सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए. डांस परफॉर्मेंस में कभी तो जूली की एंट्री होती दिख गई तो कभी एक्ट्रेस ने दमदार डायलॉग्स सुना दिए गए.

9:32 PM (4 वर्ष पहले)

माधुरी ने किया फाइनल‍िस्ट्स का वेलकम

Posted by :- priya shandilya

माधुरी दीक्ष‍ित ने पांचों फाइनल‍िस्ट का अलग अंदाज में इंट्रोडक्शन करवाया. वे कहती हैं- अगर रुबीना जीतती हैं तो ये जीत हिम्मत की जीत होगी. अली को सबसे ज्यादा उनकी बेमिसाल, जिंदाद‍िली और दोस्ती के लिए याद किया जाएगा. राहुल की जीत- उस हौसले की जीत होगी जो हमें सिखाता है कि जिंदगी अगर हमें दूसरा मौका दे तो उसे अपनी कामयाबी में बदलो. राखी सावंत के लिए माधुरी ने कहा- अगर राखी की जीत होगी तो जीत एंटरटेनमेंट की होगी और एंटरटेनमेंट चाहने वालों की होगी. निक्की तंबोली के लिए माधुरी ने कहा- अगर निक्की की जीत होगी तो ये जीत हर उस इंसान की जीत होगी जो अपनी मर्जी का माल‍िक है.  

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

'ट‍िप-ट‍िप बरसा पानी' में सोनाली फोगाट का जलवा

Posted by :- priya shandilya

शो के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ नोरा फतेही ही नहीं बल्क‍ि सोनाली फोगाट ने भी डांस का तड़का लगाया है. उन्होंने ट‍िप-ट‍िप बरसा पानी में जमकर डांस किया. सलमान खान ने भी सोनाली के डांस में साथ दिया.  

Advertisement
8:56 PM (4 वर्ष पहले)

धर्मेद्र और सलमान ने रीक्रिएट किया शोले का सीन

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में सलमान और धर्मेद्र ने मिलकर फिल्म शोले का सीन रीक्रिएट किया है. सलमान, हथकड़‍ियों में बंधे धर्मेंद्र से कहते हैं- गब्बर सिंह अपने आदमियों से कह दो कि वो अपनी बंदूकें नीचे रख दे. इसपर धर्मेंद्र भी मजेदार तरीके से जवाब देते हैं. दोनों मिलकर शो के ग्रैंड फिनाले का एंटरटेनमेंट लेवल बढ़ाते दिखे. 
 

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

कैसा होगा फिनाले में सलमान खान का आउटफिट ?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

फैन्स इस बारे में जानने को भी उत्साहित होंगे कि इस खास मौके पर सलमान खान का आउटफिट कैसा होगा. तो बिग बॉस फिनाले से पहले इसकी झलक सामने आ गई है. डिजाइनर Ashley Rebello ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि सलमान खान का गेटअप फिनाले में कैसा होने जा रहा है. Ashley Rebello ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सलमान खान के डैशिंग व्हाइट कोट की फोटो शेयर कर दी है. कोट का बॉर्डर ब्लैक कलर का है. 

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

राखी सावंत ने 14 लाख लेकर छोड़ा शो

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 शुरुआत से ही कई सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. ये सिलसिला बिगबॉस 14 के फिनाले के दिन तक जारी है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 की स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रहीं राखी सावंत ने शो क्विट कर दिया है. उन्होंने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया है और वे बिग बॉस 14 की ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं. 
    

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

शो में आए राखी के पति 'रितेश'!

Posted by :- priya shandilya

ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने राखी सावंत को चकमा दे दिया. शो में अपने पति रितेश का इंतजार कर रहीं राखी को आख‍िरकार सलमान ने रितेश से मिलवाया. लेक‍िन ये वो रितेश नहीं बल्क‍ि रितेश देशमुख थे. 

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

नोरा फतेही संग सलमान का धमाकेदार डांस

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की शाम सितारों से सजने वाली है. शो में नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और इशारों पर सलमान खान को भी नचाती नजर आएंगी. प्रोमो में सलमान खान नोरा फतेही संग डांस करते देखे जा सकते हैं. इसके अलावा मस्ती करते हुए सलमान शो के मंच से नीचे भी गिर जाते हैं.

Advertisement
6:45 PM (4 वर्ष पहले)

ये हैं बिग बॉस 14 के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स!

Posted by :- priya shandilya

शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक अली गोनी वोट्स की कमी के कारण एव‍िक्ट हो गए हैं और राखी सावंत ने बिग बॉस द्वारा दिए गए धनराश‍ि के ऑफर को स्वीकार कर ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं. ऐसे में टॉप-3 कंटेस्टेंट्स के नाम में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली का नाम फाइनल हो गया है.  

6:19 PM (4 वर्ष पहले)

जैस्मिन भसीन संग रोमांस करते नजर आए अली गोनी

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 का आज वो दिन आ ही गया, जिसका आपको काफी समय से इंतजार था. आज बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. जिसमें घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में धूम मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस फिनाले में जमकर मस्ती करने वाले हैं, जहां हमें जैस्मिन और अली का रोमांस देखने को मिलेगा, वहीं राहुल और अली की दोस्ती भी.  

6:11 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस के फिनाले में आखिरी बार होगा राहुल-रुबीना का आमना-सामना

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में जिस समय का आपको काफी समय से इंतजार था वो लम्हा आखिर आ ही गया है. जी हां हम बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की बात करे रहे हैं. आज बिग बॉस 14 का फिनाले है, जिसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में धूम मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस शो में अपने अंदाज से धूम मचाने वाले हैं. 
 

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

शो में चार चांद लगाने पहुंचेंगे ये स्टार्स

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटों दूर है. सीजन के इस आख‍िरी एप‍िसोड में जमकर मस्ती और मनोरंजन का तड़का लगने वाला है. जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स अपने डांस और ड्रामा का जलवा द‍िखाने को पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं शो में बॉलीवुड के मशहूर सेल‍िब्रिटीज भी चार चांद लगाने आ रहे हैं. शो के प्रोमो में धर्मेंद्र, रितेश देशमुख और नोरा फतेही को देखा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement