scorecardresearch
 

BB14 प्रीमियर रिव्यू: नहीं पलटा सीन, फीके पड़े कंटेस्टेंट्स को सिद्धार्थ-राधे मां का सहारा

बिग बॉस 13 के लिए काफी मुश्किल है कि वे सीजन 14 जैसी सक्सेस को एंजॉय कर पाए. मेकर्स और कंटेस्टेंट्स के सामने शो को हिट बनाने की बड़ी चुनौती है. मेकर्स के प्रेशर का अंदाजा इस बात से भी लगता है कि वे बज बनाने के लिए राधे मां से कैमियो करा रहे हैं, सिद्धार्थ शुक्ला को घर में 2 हफ्तों के लिए लाया गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 14 का हुआ धमाकेदार आगाज
  • बिग बॉस के नए सीजन में देखे गए कई सारे ट्विस्ट
  • गौहर, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला तूफानी सीनियर्स के रोल में

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 14 ने दस्तक दे दी है. अब एंटरटेनमेंट का सीन पलटने को तैयार है. 3 अक्टूबर को रात 9 बजे फिर से सलमान खान का स्वैग देखने को मिला. 11 कंटेस्टेंट्स ने शो में एंट्री ली. सेट से लेकर बिग बॉस हाउस के लुक, डिजाइनिंग, फॉर्मेट में नए बदलाव दिखे. साढ़े तीन घंटे के करीब बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड चला. जानते हैं नए जोश और उमंग के बीच कोरोना काल में शुरू हुआ बिग बॉस 14 का प्रीमियर एपिसोड कैसा था?

Advertisement

तूफानी सीनियर्स के साथ शो का आगाज


बिग बॉस एपिसोड की शुरुआत हुई सलमान खान की चटपटी और फन लविंग होस्टिंग के साथ. पहली बार ऐसा हुआ जब प्रीमियर की शुरूआत में कंटेस्टेंट्स को बाद में इंट्रोड्यूस किया गया. उससे पहले एक्स कंटेस्टेंट्स वाले ट्विस्ट यानी तूफानी सीनियर्स (गौहर खान, हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला) को स्टेज पर बुलाया गया. उनकी डांस परफॉर्मेंस दिखाई गई, उन्हें कठघरे में खड़ा किया गया. ये सेगमेंट काफी देर तक चला. उस वक्त ऐसा लगा मानो हम कोई वीकेंड का वार एपिसोड देख रहे हैं. शो में तूफानी सीनियर्स को अच्छी खासी फुटेज मिली.

बिग बॉस 14 के फीके कंटेस्टेंट्स

इसके बाद शो के सबसे पहले कंटेस्टेंट ऐजाज खान की एंट्री हुई. उन्होंने निक्की तंबोली संग स्टेज शेयर किया. निक्की को देख ऐसा लगा जैसे वे इस साल की शहनाज गिल बनना चाहती हैं. लेकिन वे दर्शकों को एंटरटेन कम और इरिटेट ज्यादा कर रही थीं. इसके बाद एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स रिवील किए गए. लास्ट कंटेस्टेंट थे सिंगर राहुल वैद्य. इस दौरान सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स संग जमकर मस्ती भी की. वहीं तूफानी सीनियर्स ने कंटेस्टेंट्स से टास्क कराए. कुल मिलाकर शो को एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश की गई थी. पिछले सीजन्स के ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट को लाया गया, लेकिन ये फॉर्मूला टीआरपी में कितना हिट होगा ये तो आने वाली बार्क रेटिंग से मालूम पड़ेगा.

Advertisement

जब बोझिल लगा प्रीमियर एपिसोड

शो बीच में बोझिल भी लगा. इसकी सबसे बड़ी वजह किसी बड़े सेलेब्रिटी का शो का हिस्सा ना बनना और कंटेस्टेंट्स के नामों का पहले से सोशल मीडिया पर खुलास होना भी है. इस बार टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर सितारे बिग बॉस में जरूर हैं लेकिन कोई भी बहू, बेटा, खलनायिका इतना बड़ा नाम नहीं है जो शो को ब्लॉकबस्टर बना दे. सभी कंटेस्टेंट्स ठंडे नजर आए. पहले राधे मां से काफी उम्मीदें थीं लेकिन प्रीमियर में मालूम पड़ा कि राधे मां कंटेस्टेंट नहीं होंगी. वैसे बिग बॉस 14 के ये सभी 11 कंटेस्टेंट सरप्राइज पैकेज हैं. क्योंकि किसी सेलेब्स के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं ऐसे में वे अपनी परफॉर्मेंस से चौंका भी सकते हैं. या तो ये कंटेस्टेंट हिट साबित होंगे या फिर फ्लॉप.

BB13 जैसी सफलता पाना मुश्किल!

सीजन 13 के लिए काफी मुश्किल है कि वे सीजन 14 जैसी सक्सेस को एंजॉय कर पाए. मेकर्स और कंटेस्टेंट्स के सामने शो को हिट बनाने की बड़ी चुनौती है. मेकर्स के प्रेशर का अंदाजा इस बात से भी लगता है कि वे बज बनाने के लिए राधे मां से कैमियो करा रहे हैं, सिद्धार्थ शुक्ला को घर में 2 हफ्तों के लिए लाया गया है. सीजन 14 का प्रीमियर सीजन 13 के सामने काफी कमजोर दिखा. खैर, अभी तो बस सीजन 14 की शुरुआत है, लेकिन इतना जरूर है कि प्रीमियर एपिसोड में एंटरटेनमेंट का सीन नहीं पलटा.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement