बिग बॉस 14 का आगाज होने वाला है. शो में इस बार सीन पलटने वाला है. 3 अक्टूबर यानी आज शो का ग्रैंड प्रीमियर है. शो में जान कुमार सानू, रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, एजाज खान और निक्की तंबोली जैसे सितारे नजर आएंगे. कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिल रही है.
शो में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस निक्की तंबोली और सलमान खान की बातचीत का प्रोमो भी शेयर कर दिया गया है. प्रोमो में सलमान और निक्की के बीच मस्ती देखने को मिली. निक्की सलमान के सामने खुद से जुड़ी कई बातें बताती हैं. निक्की बताती हैं कि शो को लेकर वो कितनी एक्साइटेड हैं.
सलमान संग निक्की की मस्ती
प्रोमो में निक्की तंबोली सलमान खान से बोलती हैं- मुझे लड़कों से फर्ल्ट करना नहीं आता है, पर मैंने स्पेशली सीखा है. ये सुनकर सलमान खान काफी हंसते हैं. निक्की बोलती हैं कि मैं बहुत खुश हूं. निक्की तंबोली का मस्तीभरा अंदाज स्टैज पर देखने को मिलता है.
रिलेशन में हैं निक्की?
सलमान निक्की से पूछते हैं कि क्या आपका कोई बॉयफ्रेंड हैं. तो निक्की कहती है कोई नहीं है अभी सिंगल हूं अभी. फंस गए न, ये बोलकर निक्की हंसने लगती हैं. निक्की और सलमान की पूरी बातचीत काफी इंटरेस्टिंग लगती हैं.
कलर्स ने ये प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- नटखट, निक्की तंबोली ने घर में आते ही अपने अंदाज में शुरू की सलमान खान के साथ मस्ती.
वर्क फ्रंट पर निक्की ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी . इसके बाद वे साउथ फिल्मों में गईं. निक्की सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं.