scorecardresearch
 

BB14: इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, घरवालों ने किया राहुल वैद्य का स्वागत

बिग बॉस 14 में नए दिन की शुरुआत जैस्मिन भसीन के रिलेशन पर चर्चा से शुरू हुई. वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान पर राहुल महाजन का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को शो में निक्की तंबोली और कश्मीरा शाह के बीच भी काफी बहसबाजी हुई. शो के आख‍िर में राहुल वैद्य ने घर में फाइनली एंट्री ले ली.

Advertisement
X
अभ‍िनव-अर्शी-राहुल महाजन
अभ‍िनव-अर्शी-राहुल महाजन

बिग बॉस 14 में नए दिन की शुरुआत जैस्मिन भसीन के रिलेशन पर चर्चा से शुरू हुई. वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान पर राहुल महाजन का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को शो में निक्की तंबोली और कश्मीरा शाह के बीच भी काफी बहसबाजी हुई. शो के आख‍िर में राहुल वैद्य ने घर में फाइनली एंट्री ले ली. 

Advertisement

रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला के साथ मिलकर अली गोनी को जैस्मिन के फीलिंग्स के बारे में बताते हैं. रुबीना कहते हैं कि अली के बारे में जब भी बात होती थी तो जैस्मिन ब्लश करने लगती थी. रुबीना और अभ‍िनव दोनों मिलकर जैस्मिन की टांग खींचते हैं. 

अर्शी पर फूटा राहुल महाजन का गुस्सा 

गार्डन एर‍िया में बैठी राखी सावंत अर्शी से कहती हैं कि विकास अब चला गया है उस टॉप‍िक को बंद करे. बीच में राहुल महाजन आते हैं और अर्शी पर उनका गुस्सा निकल जाता है. वे अर्शी से कहते हैं कि वे अपना गेम खेलें और उनके बीच में ना आएं. वे गंध ना फैलाएं. दरअसल, राहुल और बाकी लोगों को लगता है कि अर्शी ने राहुल महाजन का सामान चुराया है. इस वजह से राहुल अर्शी पर ज्यादा भड़के हुए हैं. 

Advertisement

न‍िक्की को नहीं पसंद आया मनु संग अपना लिंकअप
 
मनु पंजाबी और निक्की तंबोली की नजदीकी को देखते हुए अर्शी कहती हैं कि उनके बीच कुछ चल रहा है. इस दौरान कश्मीरा भी वहीं थी और उन्होंने भी हां में हां मिलाया था. बाद में निक्की तंबोली, कश्मीरा से कहती हैं कि आप लोग मनु पंजाबी के साथ मेरा लिंकअप ना करें. पहले भी जान कुमार सानू के साथ मेरा नाम जोड़ा गया था पर वो सिर्फ दोस्ती थी. कश्मीरा कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ गलत नहीं कहा था लेक‍िन निक्की नहीं मानती. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो जाती है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट 

रुबीना, एजाज खान को नॉमिनेट करती हैं. राहुल अर्शी को नॉमिनेट करते हैं. वे कहते हैं कि अर्शी ने लोगों को इतना परेशान कर दिया कि उनकी वजह से किसी को घर छोड़कर जाना पड़ा. इसके अलावा राहुल ने रुबीना को भी नॉमिनेट किया, लेक‍िन इसके पीछे उन्होंने रुबीना के स्ट्रॉन्ग कंपटीटर होने का तर्क दिया. निक्की, कश्मीरा और अर्शी को नॉमिनेट करती हैं. राखी सावंत, अर्शी और मनु पंजाबी को नॉमिनेट किया. एजाज, जैस्मिन और अभ‍िनव को नॉमिनेट करते हैं. प्रक्रिया खत्म होने के बाद बिग बॉस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का नाम लेते हैं. तो इस हफ्ते अर्शी खान, मनु पंजाबी, अभ‍िनव शुक्ला, एजाज खान, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन नॉमिनेशन में हैं.  

Advertisement

अर्शी ने अली पर लगाया बॉडी शेमिंग का आरोप 

अर्शी एजाज से आकर कुछ कहती हैं जिसपर अली कहते हैं कि अर्शी झूठ बोल रही है. मुझे कुछ कहना होता तो मैं मुंह पर बोल देता. फिर अली कहते हैं जाओ जाकर खाओ और अपने दिमाग का वजन बढ़ाओ. उनके ये कहने पर अर्शी को लगता है कि अली उनके बॉडी वेट पर कमेंट कर रहे हैं और वह उनपर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाती हैं. अली उन्हें कहते हैं कि अर्शी ने गलत सुना है. 

कश्मीरा-न‍िक्की के बीच हुई जमकर बहसबाजी 

निक्की और कश्मीरा के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो चुकी है. एक बार फिर निक्की कश्मीरा के उम्र को लेकर कमेंट करती हैं जिसप कश्मीरा भड़क जाती हैं. कश्मीरा कहती हैं कि निक्की को उनकी उम्र को लेकर बात नहीं करनी चाहिए थी. यहां वे अपनी उम्र की वजह से नहीं बल्क‍ि अपने टैलेंट की वजह से आई हैं. निक्की भी कहती हैं कि उन्हें कश्मीरा में शो जीतने की क्षमता नहीं रनजर आई है. दोनों में काफी देर तक बहस होती है. 

घरवालों ने किया राहुल वैद्य का स्वागत 

रव‍िवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने राहुल वैद्य की रिएंट्री के बारे में बताया था. शो में राहुल आए थे और वापस से बिग बॉस के घर में आने की वजह भी बताई. तो आख‍िरकार मंगलवार को राहुल वैद्य शो में आए. सभी उनका स्वागत करते हैं. राहुल भी एजाज को सुनाते हुए 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' गाना सुनाते हैं और इशारों ही इशारों में एजाज की गेम का हिंट देते हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement