बिग बॉस 14 में बुधवार के दिन अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई से दिन की शुरुआत हुई. इसके बाद बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए टास्क देते हैं. इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीम में बांट दिया जाता है. जो टीम इस टास्क को जीतेगी वो नॉमिनेशन से बच जाएगी. पढ़ें हाईलाइट्स.
विकास ने खत्म किया घर का राशन
किचन में काम करते हुए विकास का हाथ अर्शी को लग जाता है. अर्शी कहती हैं कि विकास ने उन्हें छुआ जिसपर विकास रिएक्ट करते हुए मना कर देते हैं. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो जाती है. इसी बीच सभी को लगने लगता है कि विकास ने राशनिंग खत्म कर दी है. विकास के इस प्लान की भनक पहले भी अर्शी को लग चुकी थी, पर अब सभी को राशन खत्म करने का विकास का यह प्लान नजर आता है और सभी उसपर चढ़ जाते हैं.
बिग बॉस ने दिया ये टास्क
बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए एक टास्क देते हें. विंडो शॉप नाम के इस टास्क में घरवाले दो टीम में बांट दिए जाते हैं. विकास की टीम में रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और कश्मीरा हैं. वहीं अर्शी की टीम में एजाज खान, अभिनव शुक्ला और राहुल महाजन हैं. दोनों टीम के पास एक-एक दुकान है जिसकी सुंदरता और सफाई उन्हें सुनिश्चित करनी है. टास्क में दोनों टीम एक-दूसरे की दुकान गंदा करने में पूरी कोशिश करते हैं. इस टास्क में जीतने वाली टीम नॉमिनेशन से बच जाएगी.
मनु पंजाबी पर लगा बायस्ड होने का आरोप
मनु पंजाबी घर के कैप्टन हैं इसलिए उन्हें बिग बॉस टास्क का संचालक बनाते हैं. टास्क के पहले राउंड में अर्शी की टीम जीतती है. दूसरे राउंड में विकास की टीम. लेकिन टास्क के पहले राउंड के दौरान ही मनु पर रुबीना बायस्ड होने के आरोप लगाती हैं.
कश्मीरा ओपोजिट टीम से बचाने की करती हैं रिक्वेस्ट
कश्मीरा दूसरी टीम के सदस्यों को उसे नॉमिनेशन से बचाने के लिए रिक्वेस्ट करती हैं. कश्मीरा, एजाज से कहती हैं कि अगर उनकी टीम हारती है तो रुबीना, जैस्मिन और विकास तीनों को उनके फैंस बचा लेंगे. बची वो तो अगर वे नॉमिनेशन में आती हैं तो वही घर से बाहर जाएंगी.
क्या कश्मीरा को बचाने के लिए हार जाएगी अर्शी की टीम?
टास्क को दूसरे दिन के लिए टाल दिया जाता है. बाद में कश्मीरा, अर्शी की टीम और संचालक मनु पंजाबी के साथ बात करती है कि वे लोग उसे नॉमिनेशन से बचा लें. अर्शी की टीम ये डिसाइड करती है कि वे कश्मीरा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए टास्क जान-बूझकर हार जाएंगी.