scorecardresearch
 

बिग बॉस: हिना खान ने शेयर किया प्रोमो, बोलीं- ईट का जवाब पत्थर से मिलेगा

हिना खान ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस से अपना एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हिना खान वखरा गाने पर थिरकती दिख रही हैं. अब उनका वो अंदाज सभी का दिल जीत रहा है. वीडियो में हिना खान की बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस जर्नी भी दिखाई जा रही है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बस कुछ ही घंटो में शुरू होने जा रहा है. शो के सभी प्रोमो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते जा रहे हैं. इस बार शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा मेंटर भी देखने को मिलेंगे. पिछले सीजन के कई बेहतरीन कंटेस्टेंट्स को बतौर मेंटर इस सीजन के साथ जोड़ा गया है. इसी लिस्ट में हिना खान का नाम भी शामिल है.

Advertisement

हिना खान का बिग बॉस वीडियो

हिना खान ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस से अपना एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हिना खान वखरा गाने पर थिरकती दिख रही हैं. अब उनका वो अंदाज सभी का दिल जीत रहा है. वीडियो में हिना खान की बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस जर्नी भी दिखाई जा रही है. कैसे उन्हें परेशान किया गया था, कैसे उन्होंने खुद को संभाला था, उस वीडियो सब कुछ देखने को मिल रहा है. वीडियो में हिना कह रही हैं- ईट का जवबा पत्थर से मिलेगा. अब हिना का इतना कहना ही बता रहा है कि इस बार वे और ज्यादा मजबूती के साथ खेलने वाली हैं. सोशल मीडिया पर हिना खान का ये वीडियो वायरल हो गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#SherrKhanIsBack @colorstv #BB14

A post shared by HK (@realhinakhan) on

Advertisement

राधे मां बनी सबसे महंगी कंटेस्टेंट

मालूम हो कि हिना खान के अलावा गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रिंस नरूला जैसे बड़े सितारे भी मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे. सिद्धार्थ ने तो पिछला सीजन जीत पहले भी सभी के दिलों में अलग जगह बना रखी है. इस बार उनकी फीस भी सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को एक हफ्ते के 35 से 40 लाख रुपये दिए जाएंगे. सिद्धार्थ के अलावा राधे मां की फीस भी खबरों में बनी हुई है. इस सीजन का उन्हें सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. लेकिन वे कितने समय तक इस शो के साथ जुड़ी रहेंगी, ये सवाल अभी भी बरकरार है. 

Advertisement
Advertisement