देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का विावादों से पुराना नाता रहा है. इस रियलिटी शो को कई मौकों पर बैन करने की भी मांग उठाई गई है. अब इस सीजन को लेकर भी जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है. मराठी भाषा को लेकर बिग बॉस को बंद करने की मांग हो रही है. एक कंटेस्टेंट को खुली धमकी तक दी जा रही है.
मराठी भाषा को लेकर जान कुमार का विवादित बयान
दरअसल मंगलवार के एपिसोड में जान कुमार ने कह दिया था कि उन्हें मराठी भाषा से चिढ़ है, इसलिए उनसे हिंदी भाषा में ही बात की जाए. अब जो बयान बिग बॉस के घर में विवाद का विषय नहीं बना, उस बयान पर देश में राजनीति जमकर होने लगी है. राजठाकरे की पार्टी MNS की तरफ जान कुमार के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है. MNS की तरफ से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने जान कुमार को खुली धमकी दे दी है. उन्हें एक कीड़ा कहा गया है, बोला गया है कि अब वे यहां पर काम नहीं कर पाएंगे. अमेय की तरफ से कई ट्वीट किए गए हैं. एक ट्वीट में वे कह रहे हैं- जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे.
जान कुमार सानू... मराठी भाषेची याला चीड येते म्हणे. अरे तू कीड आहेस मोठी... मुंबईतून हाकलून देण्यासाठी मी नाॅमिनेट करतोय याला.
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) October 28, 2020
मुंबईत राहून तर आता तुझं करिअर कसं बनतं जान सानू तेच बघतो आता मी.लवकरच तुला स्वत:ची चीड येईल ही माझी गॅरंटी. तुला थोबडवनार लवकरच आता आम्ही मराठी.
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) October 28, 2020
आणि कलर्ससारख्या वाहिनीने खरंतर हा सीन वगळायला हवा होता, पण एडिट केलं नाही ते बरं झालं, गद्दारांची तोंडं कशी असतात ते समजलं.
MNS की जान को खुली धमकी
वहीं एक और ट्वीट कर अमेय ने जान कुमार को पीटने की भी धमकी दे डाली है. ट्वीट में लिखा है- मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है. बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी. हम मराठी तुझे पीटेंगे. वहीं अमेय ने ये भी कहा है कि ऐसे बयानों की वजह से इन गद्दारों का असली चेहरा सामने आ जाता है. सोशल मीडिया पर क्योंकि मराठी भाषा को लेकर बवाल हुआ है, इसलिए जान कुमार को समर्थन तो दूर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. इस विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी इंसान को उसकी भाषा में बोलने से नहीं रोका जा सकता है.
वैसे शिवसेना नेता Pratap Sarnaik ने भी जान कुमार की कड़े शब्दों में निंदा की है. ट्वीट में लिखा है-बिग बॉस सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई थी, मराठी लोगों की वजह से टीआरपी बढ़ती है. अगर गायक कुमार सानू का बेटा, जिसने महाराष्ट्र में अपना करियर बनाया है, मराठी से नफरत और अपमान करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Big Boss मालिकेचे शूटिंग महाराष्ट्रात होते, मराठी लोकांमुळे TRP वाढतो त्याच महाराष्ट्राच्या मराठीचा अवमान मालिकेतल्या जान कुमार सानूने केला हे कदापि खपवून घेणार नाही. महाराष्ट्रात करियर घडवलेल्या गायक कुमार सानुचा मुलगा मराठीचा द्वेष व अनादर करत असेल तर हे सहन केले जाणार नाही.
— Pratap Baburao Sarnaik (@PratapSarnaik) October 28, 2020
अब क्या मेकर्स की तरफ से इस विवाद पर माफी मांगी जाती है, क्या जान कुमार अपने इस बयान पर सफाई पेश करेंगे, ये सब तो आने वाले एपिसोड्स में ही साफ हो पाएगा. अभी के लिए तो जान कुमार का राजनीतिक गलियारों में काफी विरोध हो रहा है.