बिग बॉस 14 के घर में मंगलवार के एपिसोड में निक्की और कश्मीरा के बीच जुबानी जंग हुई. अब बुधवार के एपिसोड में मनु पंजाबी और कश्मीरा में भी बहस होती दिखी. दरअसल, निक्की तंबोली और मनु पंजाबी के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन रही है. दोनों एक-साथ समय बिताते दिख रहे हैं. निक्की नाराज होती है तो वो उन्हें मनाते हैं. दोनों की दोस्ती को देखते हुए कश्मीरा ने मनु को जान पार्ट 2 बता दिया. ये बात मनु को पसंद नहीं आई.
कश्मीरा कहती हैं कि मनु पंजाबी अब जान पार्ट 2 बन गया है. कश्मीरा बोलती हैं- मिस्टर जान पार्ट 2 समझा रहा है कि तुमको वीकेंड पर क्या-क्या बोलना है ताकि तुम सही लगो. मनु को जब यह पता चलती है तो वे कश्मीरा से ऐसा नहीं कहने को कहते हैं. इसके रिप्लाई में कश्मीरा कहती हैं ये बोलने का शो है मैं तो बोलूंगी. इसके बाद मनु रुबीना और अभिनव से बातचीत करते हुए कहते हैं कि कश्मीरा डेस्पेरेट दिख रही है. वो कहते हैं- इनका है.
कश्मीरा ने जोड़ा निक्की-मनु का नाम
बता दें कि कश्मीरा-अर्शी और राखी तीनों निक्की और मनु के बारे में बात करती हैं. ये ही बात निक्की को पसंद नहीं आती है. निक्की कश्मीरा से बोलती है कि आपने ये जो बात बोली, वो चाहे किसी भी इंटेंशन से हो अच्छी या बुरी मुझे अच्छी नहीं लगी. मैंने आपसे ये एक्सपेक्ट नहीं किया था. मनु मेरा दोस्त है. काफी बार लिंक हो चुका है. लोग बोलते हैं कि जान-राहुल इसके पीछे जाते हैं या फिर कोई भी, ये गलत है. मुझे ये चुभा.
मालूम हो कि शो में जान कुमार सानु निक्की के अच्छे दोस्त थे. जान निक्की को पसंद करते थे. हर वक्त उनके साथ ही रहते थे.