scorecardresearch
 

रुबीना-अभिनव के तलाक वाले राज पर बोलीं कविता- सभी ने नकाब पहने हैं, विश्वास पूरी तरह उठ गया

कविता ने कहा, "ये लोग पहाड़ों में घूम रहे थे, नाच रहे थे और खुशी भरे वीडियो शेयर कर रहे थे. मुझे इस बात का अहसास हो गया है कि इस घर में कोई भी वास्तविक नहीं है. सभी ने नकाब पहने हुए हैं. मेरा इन दोनों पर से विश्वास पूरी तरह उठ गया है."

Advertisement
X
अभिनव-रुबीना
अभिनव-रुबीना

बिग बॉस 14 के सोमवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने अपने सबसे बड़े सीक्रेट्स का खुलासा नेशनल टीवी पर किया. दरअसल, ये बिग बॉस द्वारा दिया गया एक टास्क था जिसमें प्रतिभागियों को अपनी जिंदगी से जुड़ी कोई सबसे निजी या छिपी हुई बात का खुलासा करना था. बिग बॉस इस टास्क के द्वारा घरवालों को फिनाले तक पहुंचने के लिए इम्यूनिटी स्टोन जीतने का मौका दे रहे थे जिसमें रुबीना ने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया.

Advertisement

घर के भीतर बतौर पति-पत्नी प्रवेश करने वाले रुबीना-अभिनव बाकियों के लिए स्ट्रॉन्ग कंटेन्डर रहे हैं. हालांकि रुबीना ने कनफेशन रूम में जाकर बताया कि उनका और अभिनव का रिश्ता तलाक की कगार पर था. दोनों ने मिलकर ये तय किया था कि यदि नवंबर तक उनके बीच चीजें बेहतर नहीं होती हैं तो दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. हालांकि बिग बॉस हाउस में प्रवेश करना दोनों की शादीशुदा जिंदगी के लिए एक नए मौके की तरह रहा.

रुबीना द्वारा अपनी निजी जिंदगी के इस राज का खुलासा किए जाने के बाद सबसे पहले जैस्मिन ने ही सवाल उठाया. उन्होंने कहा- शो में आने से पहले ये दोनों वेकेशन पर गए थे ना? इसी क्रम में राहुल वैद्य और कविता कौशिक ने भी रुबीना को घेरते हुए कहा कि ये तो फर्जी है. इस घर में अब उन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं रह गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसी क्रम में कविता ने कहा, "ये लोग पहाड़ों में घूम रहे थे, नाच रहे थे और खुशी भरे वीडियो शेयर कर रहे थे. वे अपने माता-पिता के साथ में थे, और कोई बिग बॉस के घर में क्यों आएगा अगर उसका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है तो? ये वो जगह है जहां पर दोस्तियां टूट जाती हैं. मुझे इस बात का अहसास हो गया है कि इस घर में कोई भी वास्तविक नहीं है. सभी ने नकाब पहने हुए हैं. मेरा इन दोनों पर से विश्वास पूरी तरह उठ गया है."

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement