scorecardresearch
 

बिग बॉस से बाहर आने के बाद कविता और निशांत का री-यूनियन, साथ में दिए पोज

कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर निशांत संग फोटो शेयर की है. फोटो शेर करते हुए कविता ने लिखा-Picking the lotus from the muck 😊. फोटो में दोनों सेम कलर के आउटफिट पहने दिखे.

Advertisement
X
कविता और निशांत
कविता और निशांत

बिग बॉस के घर में एंट्री और एग्जिट होती रहती है. बिग बॉस 14 में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स आए और कई चले गए. कुछ कंटेस्टेंट अपनी अलग छाप छोड़ कर गए. इनमें एक नाम शामिल है कविता कौशिक. कविता कौशिक ने शो में दो बार एंट्री ली. दोनों बार ही जमकर हंगामा हुआ. वहीं शो में निशांत मलकानी भी नजर आए थे. शो में उनकी जर्नी काफी सिंपल रही. 

कविता-निशांत का री-यूनियन
अब जब दोनों घर के बाहर हैं तो दोनों ने री-यूनियन किया है. कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर निशांत संग फोटो शेयर की है. फोटो शेर करते हुए कविता ने लिखा-Picking the lotus from the muck 😊. फोटो में दोनों सेम कलर के आउटफिट पहने दिखे. कविता जहां येलो कलर के कुर्ते में सुंदर दिखीं, वहीं निशांत येलो कलर की टी-शर्ट में नजर आए.

देखें: आजतक LIVE TV  

मालूम हो कि शो में निशांत शुरू से थे. वहीं कविता ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. लेकिन एग्जिट दोनों की साथ में हुई थी. शो में डबल एविक्शन हुआ था. जिसमें कविता ऑडियंस वोटिंग की वजह से बाहर हुईं तो निशांत घरवालों की वोट्स की वजह से बाहर हुए. इसके बाद घर से बाहर होने के बाद निशांत ने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया था. 

Advertisement

वहीं कविता कौशिक को दोबार घर में एंट्री मिली. शो में कविता कौशिक की लगभग सभी से झड़प देखने को मिली थी. शो में एजाज खान संग उनकी फाइट खूब खबरों में रही थीं. वहीं रुबीना दिलैक संग उनकी बहस के दौरान कविता खुद ही घर से बाहर चली गई थीं.  
 

 

Advertisement
Advertisement