scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर में वापस लौटीं कविता कौशिक, ऐसा था एजाज का रिएक्शन

वाइल्ड कार्ड एंट्री के जर‍िए शो में आने वाली कव‍िता घर में अपने पहले ही हफ्ते में जनता के हाथों एव‍िक्ट हो गई थीं. अपने रवैये और एजाज खान से जुड़ी पर्सनल बातों को नेशनल टेलीव‍िजन पर बोलने के कारण कव‍िता को ऑड‍ियंस के कम वोटों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
कव‍िता कौश‍िक
कव‍िता कौश‍िक

बिग बॉस 14 के पिछले एप‍िसोड में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दिखा. इस बीच शो में एक ट्व‍िस्ट भी देखने को मिला जिसमें कव‍िता कौश‍िक की शो में दोबारा एंट्री हुई. पॉपुलर सेलेब्स और बिग बॉस को फॉलो करने वाले चार सदस्यों ने कव‍िता के बिग बॉस के घर में एंट्री को लेकर फैसला लिया और इसपर आपसी सहमति जताई. 

Advertisement

सलमान खान ने विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी, सुरभ‍ि चंदना और आरती सिंह के पैनल से डिस्कस किया. इन चारों ने कव‍िता से उनके घर से बेघर होने की वजह और घर में वापस आने के कारण पूछे. जब कविता के जवाब से सभी सहमत नजर आए तो सलमान ने उन चारों से कव‍िता को वापस बिग बॉस के घर में भेजने को लेकर पूछा. चारों ने कव‍िता के बिग बॉस के घर जाने में अपनी हामी भरी. कव‍िता भी इस बार शो में दिमाग से खेलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है और वे इस बार वैसी गलती दोहराना नहीं चाहतीं.  

घर में जाने के बाद सभी ने उनका वेलकम किया. एजाज ने भी खुले दिल से कव‍िता का स्वागत किया. नैना सिंह कव‍िता को देखकर इमोशनल हो जाती हैं. वे कव‍िता को गले लगाकर रोने लगीं. बाकी सदस्यों ने भी कव‍िता का घर में दोबारा स्वागत किया.     

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

कम वोट म‍िलने के पीछे ये था कारण 

बता दें वाइल्ड कार्ड एंट्री के जर‍िए शो में आने वाली कव‍िता घर में अपने पहले ही हफ्ते में जनता के हाथों एव‍िक्ट हो गई थीं. हालांकि शो में उनकी धमाकेदार एंट्री से लगा था कि अब शो में कुछ एंटरटेन‍िंग होगा. लेक‍िन अपने रवैये और एजाज खान से जुड़ी पर्सनल बातों को नेशनल टेलीव‍िजन पर बोलने के कारण कव‍िता को ऑड‍ियंस के कम वोटों का सामना करना पड़ा. रुबीना दिलैक, निशांत मलकानी और जैस्मिन भसीन के बीच ऑड‍ियंस का सबसे कम वोट कव‍िता को मिला और वे घर से बाहर हो गईं. निशांत को घर के सदस्यों ने वोट आउट किया था. 

जहां कव‍िता की शो में एंट्री हुई है, वहीं इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट घर से बाहर होने वाला है. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में राहुल वैद्य, नैना सिंह और शार्दुल पंड‍ित हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार नैना सिंह घर से एव‍िक्ट होने वाली हैं. रव‍िवार के एप‍िसोड में यह पता चलेगा कि आख‍िर बिग बॉस के घर से कौन बाहर जाने वाला है. 


 

Advertisement
Advertisement