scorecardresearch
 

बिग बॉस: टिप-टिप बरसा पर सोनाली का सलमान संग डांस, हाथ छुड़ाकर भागे दबंग खान

वायरल वीडियो में सोनाली फोगाट टिप-टिप बरसा पाड़ी पर डांस कर रही हैं. अब डांस भी ऐसा कि सलमान खान भी अपने आपको रोक नहीं पाते हैं. वे भी सोनाली संग जमकर थिरकते हैं

Advertisement
X
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

बिग बॉस सीजन 14 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो किसने जीता है. लेकिन इस जीत से पहले दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया गया है. इसी कड़ी में पहली बार सोनाली फोगाट का सलमान खान संग धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल है.

Advertisement

सोनाली फोगाट का सलमान संग डांस

वायरल वीडियो में सोनाली फोगाट टिप-टिप बरसा पाड़ी पर डांस कर रही हैं. अब डांस भी ऐसा कि सलमान खान भी अपने आपको रोक नहीं पाते हैं. वे भी सोनाली संग जमकर थिरकते हैं और दर्शकों को अपने डांसिंग स्किल्स भी दिखा देते हैं. वैसे वीडियो में कोरियोग्राफ धर्मेश भी सोनाली संग डांस करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. हर कोई इस मोमेंट को खूब एन्जॉय कर रहा है और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सबसे बड़ा ट्विस्ट

वैसे सोनाली के अलावा घर में बैठे तमाम कंटेस्टेंट भी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं. इस लिस्ट में राहुल वैद्य से लेकर रुबीना दिलैक तक सभी ने साथ में डांस भी किया है और खूब एंटरटेनमेंट भी किया. लेकिन मजाक-मस्ती के बीच कई नाटकीय मोड़ भी दिखने वाले हैं. खबरी की तरफ से तो पहले ही बता दिया गया है कि राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर का रास्ता तय कर लिया है. वहीं अली गोनी को भी कम वोट्स की वजह से एविक्ट होना पड़ गया है. मतलब टॉप 3 कंटेस्टेंट हैं- राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली.

Advertisement

अब इन तीन कंटेस्टेंट में से कौन बाजी मारता है और विजेता बनता है, कुछ ही घंटों में इसका ऐलान कर दिया जाएगा. अभी के लिए तमाम फैन्स तरह-तरह के डांस और दूसरी एक्टीविटीज के लुत्फ उठा रहे हैं. पुराने कंटेस्टेंट संग भी मस्ती हो रही है और घर में बैठे कंटेस्टेंट भी अलग-अलग परीक्षा देते दिख रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement