scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 के तूफानी सीनियर्स हैं ये 3 एक्स कंटेस्टेंट्स, घरवालों का करेंगे जीना मुश्किल

आने वाले दो हफ्तों में ये तूफानी सीनियर्स घरवालों की कड़ी परीक्षा लेंगे. 2 हफ्ते के बाद ही डिजर्विंग घरवालों को कंफर्म होने का मौका मिलेगा. इससे पहले तक सभी की जर्नी शो में कंफर्म नहीं है. बिग बॉस के ग्रैंड प्रीम‍ियर के दिन ही तूफानी सीनियर्स ने अपनी पहली जिम्मेदारी निभाई.

Advertisement
X

बिग बॉस 14 काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. शनिवार को रियलिटी शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. कई सारे बड़े ट्विस्ट का खुलासा किया गया. इनमें से एक था तूफानी सीनियर्स का शो से जुड़ना. ये शायद पहली बार है जब एक्स कंटेस्टेंट्स को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हो. इस बार तूफानी सीनियर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है.

Advertisement

कौन हैं ये तूफानी सीनियर्स?
ये तूफानी सीनियर्स हैं- हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला. इन तीनों में से सिद्धार्थ और गौहर बिग बॉस के विनर रह चुके हैं. वहीं हिना खान फर्स्ट रनरअप थीं. लेकिन वे शो ना जीतकर भी इसे जीती हैं. हिना-गौहर-सिद्धार्थ को एक खास जिम्मेदारी दी गई है. तीनों शो का अहम हिस्सा होंगे. वे दो हफ्तों तक शो में बने रहेंगे. कंटेस्टेंट्स को TBC (टू बी कंफर्म) से कंफर्म का टैग सिर्फ ये तीनों ही दिला सकते हैं. इसके लिए सभी घरवालों को तूफानी सीनियर्स को इंप्रेस करना होगा.

आने वाले दो हफ्तों में ये तूफानी सीनियर्स घरवालों की कड़ी परीक्षा लेंगे. मानो उनका जीना मुश्किल कर देंगे. 2 हफ्ते के बाद ही डिजर्विंग घरवालों को कंफर्म होने का मौका मिलेगा. इससे पहले तक सभी की जर्नी शो में कंफर्म नहीं है. ग्रैंड प्रीम‍ियर के दिन ही तूफानी सीनियर्स ने अपनी पहली जिम्मेदारी निभाई, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स को रिजेक्ट और सलेक्ट करना था. यहां पर चार कंटेस्टेंट्स को रिजेक्ट किया गया.

Advertisement

इनमें रुबीना दिलैक, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी शामिल हैं. अब इन चारों के भविष्य का फैसला आने वाले एपिसोड में होगा, बीते एपिसोड में भी गौहर-हिना-सिद्धार्थ ने घरवालों को टास्क करने को दिए, जिससे गुजरकर उन्हें घर के अंदर एंट्री मिली. ये तीनों तूफानी सीनियर्स बिग बॉस 14 में अपने पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. आने वाले दिनों में मालूम पड़ेगा कि तूफानी सीनियर्स का ये ट्विस्ट टीआरपी बढ़ाने में कितनी मदद करता है.


 

Advertisement
Advertisement