scorecardresearch
 

क्या है बिग बॉस 14 में 2 हफ्तों का मेगा ट्विस्ट, जिसने उड़ाया घरवालों का चैन

सलमान खान के शो का शनिवार की ग्रैंड लॉन्च‍िंग हुई. कोरोना काल में शूट हो रहे शो में कई सारे बदलाव किए गए. कुछ ट्विस्ट तो ऐसे हैं जो शो के इतिहास में पहली बार हो रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के फिर से लौटने पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है. सलमान खान के शो का शनिवार की ग्रैंड लॉन्च‍िंग हुई. कोरोना काल में शूट हो रहे शो में कई सारे बदलाव किए गए. कुछ ट्विस्ट तो ऐसे हैं जो शो के इतिहास में पहली बार हो रहे हैं.

Advertisement

क्या है दो हफ्तों वाला मेगा ट्विस्ट?
बिग बॉस सीजन 14 जबरदस्त हिट हुआ था. पहले ही दिन से शो के कंटेस्टेंट्स एक्शन में दिखे थे. सीजन 13 में काफी ऐसे टेढ़े ट्विस्ट आए जिसकी बदौलत शो नॉनस्टॉप रफ्तार में चला. अब सीजन 14 को हिट बनाने के लिए भी मेकर्स ने यही फॉर्मूला रिपीट किया है. शो में शुरुआती 2 हफ्ते काफी अहम रहने वाले हैं. ये 2 हफ्ते ही कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला करेंगे कि वे शो में टिकेंगे या बाहर का रास्ता नापेंगे.

2 हफ्तों का जो ट्विस्ट इंट्रोड्यूस किया गया है उसमें तूफानी सीनियर्स का अहम योगदान होगा. इस बार खास टर्म TBC यानि टू बी कंफर्म को लाया गया है. इसका मतलब ये है कि अभी तक शो में आए कंटेस्टेंट्स पूरी तरह से कंफर्म नहीं हैं. उन्हें 2 हफ्तों में खुद को साबित करना होगा, तूफानी सीनियर्स को इंप्रेस कर कंफर्मेशन टिकट पाना होगा. 2 हफ्तों बाद कई कंटेस्टेंट्स को अनकंफर्म होने पर बाहर जाना पड़ेगा.

Advertisement

घर में आते ही होने लगे लड़ाई-झगड़े?
बिग बॉस हाउस में एंट्री करते ही कई कंटेस्टेंट्स ने अपने रंग दिखाने भी शुरू कर दिए हैं. इनमें सबसे ऊपर नाम निक्की तंबोली का है. घर में घुसते ही एजाज खान संग उनकी बहसबाजी हुई.आज के एपिसोड में निक्की और जैस्मिन भसीन की किचन के काम को लेकर बहस होगी. देखना होगा आने वाले दिनों में कितनी और कैटफाइट्स होगी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement