scorecardresearch
 

BB: पलटने वाला है सीन, कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ेगी शो में कंफर्म होने की जंग

बॉटम 3 में जान कुमार सानू, शहजाद देओल और अभिनव शुक्ला हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि जान को सबसे कम वोट मिले हैं. ऐसे में उनके एविक्ट होने के ज्यादा चांस हैं.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक
जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक

बिग बॉस 14 में दो हफ्तों का सफर खत्म हो गया है. इस सीजन में 2 हफ्ते का एक बड़ा ट्विस्ट रखा गया था. जहां 2 हफ्तों बाद सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को कंफर्म का टैग जीतना था. अब शो में ये घड़ी आ गई है. बिग बॉस 14 के तीसरे हफ्ते में सभी खिलाड़ी खुद को गेम में कंफर्म करने की जंग लड़ेंगे.

Advertisement

TBC से कंफर्म होने की जंग शुरू
इस जंग में उनका साथ देंगे सीनियर्स. सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को तीनों सीनियर्स (गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला) में से किसी एक की टीम को ज्वॉइन करना होगा. सभी कंटेस्टेंट्स इन तीनों सीनियर्स की टीम का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद शुरू होगा असली खेल. बिग बॉस के घर में अपनी जगह पक्की करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स जी जान लगा देंगे. ये हफ्ता काफी अहम रहने वाला है.

अपकमिंग शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले अपनी मर्जी से अपने मनपसंद सीनियर की टीम चुनेंगे. देखना मजेदार होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस सीनियर की टीम का हिस्सा बनता है. मालूम हो, सीनियर्स को घर में इसी अहम टास्क के लिए लाया गया है. पहले उनकी जर्नी 2 हफ्ते की थी. इस टास्क के मद्देनजर सीनियर्स का स्टे एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

दूसरी तरफ, सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड का वार में किसी एक कंटेस्टेंट के एविक्शन का ऐलान होगा. घर के सभी सदस्यों को मिलकर इस एविक्शन पर फैसला लेना है. बॉटम 3 में जान कुमार सानू, शहजाद देओल और अभिनव शुक्ला हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि जान को सबसे कम वोट मिले हैं. ऐसे में उनके एविक्ट होने के ज्यादा चांस हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement