बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य के बीच जमकर बहसबाजी हुई. घर की कैप्टेंसी को लेकर दिए गए टास्क में राहुल की खींचतान और बात करने के लहजे से जैस्मिन आहत हुईं और उन्होंने राहुल पर फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाने का आरोप लगाया. जैस्मिन टास्क में राहुल के एक्शन से बेहद नाराज नजर आईं.
दरअसल, टास्क के दौरान राहुल ने जैस्मिन से कहा कि 'उन्हें इंजरी हो जाएगी इसलिए वह बैग छोड़ दें'. पहले से ही राहुल और जैस्मिन के बीच काफी तनातनी थी और टास्क के दौरान राहुल की यह बात जैस्मिन को बुरी लगी. जैस्मिन ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पुरुष हैं इसलिए एक लड़की को अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाकर डराने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि घर के कई लोगों ने जैस्मिन को समझाने की कोशिश की कि राहुल माइंड गेम खेल रहा था. वह उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाता. गेम की संचालक नैना सिंह ने भी जैस्मिन से यही बात कही और राहुल का सपोर्ट किया. कविता कौशिक ने भी जैस्मिन से राहुल के इंटेनशन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राहुल का नुकसान पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था.
खैर, टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिला. सभी एक दूसरे का बैग छीनने में लगे थे. एक तरफ रेड जोन के कंटेस्टेंट्स निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य अपनी पूरी जोर लगाते दिखे, वहीं दूसरी ओर ग्रीन जोन के कंटेस्टेंट्स भी अपना-अपना बैग बचाने में लगे रहे.