बिग बॉस 14 में बीते दिनों काफी सारा हंगामा देखने को मिला. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में सेलिब्रेशंस की गूंज दिखाई देगी. बिग बॉस में आज रात नवरात्रि सेलिब्रेशन होगा. नवरात्रि की धूम धाम से पूरा घर रोशन होगा.
बिग बॉस हाउस में नवरात्रि सेलिब्रेशन
इस खास मौके पर बिग बॉस हाउस में स्पेशल गेस्ट भी नजर आएंगे. सिंगर प्रीति पिंकी शो में अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेरेंगे. उनकी धुन पर सभी कंटेस्टेंट्स गरबा करेंगे. प्रोमो वीडियो में सभी घरवाले नवरात्रि के रंग में रंगे नजर आए. सभी ट्रैडिशनल लुक में ड्रेसअप हैं. फेस्टिवल सीजन में सभी ने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया. जहां बीते एपिसोड में निक्की और जान के बीच लड़ाई दिखी. वहीं अब उनका पैचअप होता दिख रहा है.
प्रोमो में निक्की और जान साथ में डांस कर रहे हैं. गले मिल रहे हैं. निक्की ने जान संग जमकर डांस धमाल मचाया. निक्की ने इस दौरान जान को गालों पर किस भी किया. प्रोमो वीडियो ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है.
सीजन 14 में सेलिब्रेट होने वाला ये पहला फेस्टिवल है. बता दें, बिग बॉस 14 तीसरे हफ्ते में चल रहा है. शो से अब तक दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट हो चुके हैं. पंजाब के शहजाद देओल और सारा गुरपाल बेघर हुई हैं. शो को सीनियर्स भी अलविदा कह चुके हैं.