बिग बॉस 14 की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है और सलमान खान की मानें तो बिग बॉस 2020 को जवाब देने वाला है. शो के नए प्रोमो सामने आने लगे हैं और इनमें शो के पुराने और पॉपुलर कंटेस्टेंट्स इस नए सीजन के बारे में बता रहे हैं. इस बार शो के सीन पलटने की बात कही जा रही है. एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान का प्रोमो सामने आ चुका है.
अपने प्रोमो में गौहर बता रही हैं कि कैसे इस बार बिग बॉस के घर में तूफान आने वाला है. वे कहती हैं, 'जिंदगी का खेल हो या फिर बिग बॉस का का, मैंने साथ दिया हमेशा सच और सही का. 2020 का लॉक'डाउन जो कर लिया पार लगता है हर चुनौती मानेगी हार. मगर अब इस घर में न होगी कोई मुश्किल आसान क्योंकि आने वाला है यहां अनदेखा तूफान. क्योंकि अब सीन पलटेगा.'
गौहर के अलावा हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के भी प्रोमो सामने आ चुके हैं. इन दोनों ने भी यही बताया कि कैसे इस बार बिग बॉस में सीन पलटने वाला है. इससे साफ है कि इस बार बिग बॉस के मेकर्स कुछ अलग करने वाले हैं. शो की शुरुआत 3 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर हो रही है. फैन्स इसे लेकर बेहद उत्साहित भी हैं.
हाल ही में बिग बॉस खबरी नाम के सोशल मीडिया हैंडल ने बताया था कि सीजन 14 में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए क्या बदलाव किए गए हैं. बिग बॉस खबरी, इस चर्चित रियलिटी शो से जुड़ी हर बात को फैन्स के सामने लाता है. अब बताया गया है कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट पहले ही तरह बेड शेयर नहीं करेंगे.
इस बार बिग बॉस के घर में डबल बेड नहीं होंगे. इसके साथ ही घर में कोई ग्लास और प्लेट शेयर नहीं करेगा. शुरूआती दिनों में फिजिकल टास्क शो में नहीं रखा जाएगा. कुछ भी ऐसा नहीं करवाया जाएगा, जिसमें घरवालों को एक दूसरे को छूना पड़े. साथ ही घरवालों का हर हफ्ते कोरोना टेस्ट होगा. बताया ये भी जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 14 के घर में एक मिनी थिएटर, मॉल, रेस्टोरेंट और स्पा भी होगा.