रियलिटी शो बिग बॉस में कब किसके साथ कौन सा रिश्ता जुड़ जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है. सबसे अच्छा उदाहरण निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, जान कुमार सानू और निशांत मलकानी का है. ये चारों पहले एक ही ग्रुप में बातें करते, बैठा करते थे, पर फिर धीरे-धीरे चारों अलग हो गए. नौबत यहां तक आ गई कि ये एक-दूसरे को नॉमिनेट करने पर भी उतर आए. अब एक और नए रिश्ते की शुरुआत होने वाली है. खुद सलमान खान ने वीकेंड का वार में इसकी इजाजत दी और इसका शुभारंभ भी कर दिया है.
शनिवार के एपिसोड में सलमान मस्ती करते हुए निक्की और अली गोनी से हेल्दी फ्लर्टिंग के लिए कहते हैं. चूंकि अली अभी क्वारनटीन में हैं इसलिए वे घर के बाकी सदस्यों के साथ लैंडलाइन फोन से बात करते हैं. अली कहते हैं- 'आज सुबह से तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो. तुम जो सुबह सुबह नॉन-स्टॉप नाचना शुरू करती हो, वो मैं देखता हूं'. निक्की जवाब में कहती हैं- 'कल से मैं तुम्हारे पास आकर नाचूंगी'.
दोनों के बीच की यह हेल्दी फ्लर्टिंग तो अभी शुरुआत है. सारे कंटेस्टेंट्स खासकर अली की बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन भी इसका लुत्फ उठाती हैं. वैसे जब अली के साथ इस फ्लर्टिंग को लेकर सलमान ने जैस्मिन से पूछा था तो खुद उन्होंने ही निक्की का नाम लिया था. इससे पहले घर में आने के बाद जैस्मिन और अली के बीच निक्की के साथ हेल्दी फ्लर्टिंग करने को लेकर बातचीत भी हुई थी.
निक्की-जान की दोस्ती पर पड़ेगा असर
निक्की और जान की दोस्ती घर में सबसे ज्यादा मशहूर है. लेकिन इस कारण जान अपनी पसैनालिटी को सामने नहीं ला पा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के अलावा खुद निक्की ने भी जान से इसपर काम करने को कहा है. निक्की, कई बार जान से कह चुकी हैं कि वह अपनी बातें सबके सामने रखे. अब जब अली के साथ निक्की की नई कहानी शुरू होगी तो जान के साथ उनकी दोस्ती पर क्या असर होता है यह देखना मजेदार होगा.