बिग बॉस 14 के घर में काफी घमासान देखने को मिला. शो की शुरुआत में एजाज खान कहते हैं कि उन्होंने किसी को भी खुद के लिए पोजेसिव होने का हक नहीं दिया है जब तक वे शादी नहीं कर लेते हैं. वही हिना खान को लगता है कि पवित्रा पुनिया एजाज खान को लेकर इनसिक्योर है. घर के सीनियर्स ने इसके अलावा निक्की तंबोली और जान कुमार सानू के रिश्ते के बारे में भी बातचीत की. एजाज खान ने इसके बाद राहुल वैद्य से कहा कि वे घर के कुछ लोगों की नकल करें जिसके बाद राहुल ने जैस्मीन भसीन की काफी फनी अंदाज में नकल की. राहुल ने इसके अलावा भी कुछ प्रतियोगियों की मिमिक्री की.
आज शो में नॉमिनेशन टास्क भी शुरु हुआ जिसमें दोनों टीमों ने काफी जोर-शोर से भाग लिया. राहुल वैद्य ने टास्क के लिए सेबों को जगल किया और गौहर खान के लिए गाना गाया वही गौहर खान जैस्मिन भसीन से मसाज कराते हुए नजर आईं. इसके बाद निक्की तंबोली और शहजाद देओल के बीच तीखी बहस देखने को मिली. वही टास्क के दौरान दोनों टीमें काफी एग्रेसिव दिखीं जिसके बाद बिग बॉस ने टास्क को रोकने का आदेश दिया. इसके बाद निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच टास्क को लेकर अनबन देखने को मिली और निक्की तंबोली ने टास्क के दौरान जैस्मिन को गाली भी दी थी. इसके बाद जैस्मिन काफी इमोशनल हो गईं.
.@DeolShehzad aur @NishantSingh_ ke beech hua ghamasaan yuddh task ko lekar. Aap kisko support karte ho? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/jRnkioNkUr
— COLORS (@ColorsTV) October 14, 2020
नॉमिनेशन टास्क में टीम बी जीती, एजाज, पवित्रा, राहुल और निशांत हुए सुरक्षित
वही शहजाद देओल और निशांत सिंह के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली. देओल ने निशांत पर हाथ उठाने की धमकी भी दी. वही जैस्मिन और जान को लगता है कि निक्की टास्क में पक्षपात करती हैं. एजाज खान ने सीनियर गौहर खान को हॉट बताया इसके अलावा सीनियर हिना खान ने जैस्मिन भसीन के इमोशनल होने पर उन्हें समझाया और स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कहा. निक्की तंबोली ने इसके बाद टास्क का विजेता घोषित किया. निक्की तंबोली ने कहा कि टीम बी इस टास्क की विजेता हैं और अब वे नॉमिनेशन्स में सुरक्षित हैं. इस टीम में एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य, निशांत सिंह हैं वहीं इस हफ्ते टीम ए के सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है.