बिग बॉस 14 के घर निक्की तंबोली ने जब एंट्री ली तो पहले ही हफ्ते में छा गईं. सीनियर्स और सलमान खान से भी निक्की को खूब तारीफ मिली. निक्की तंबोली को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. निक्की हर मुद्दे पर अपना स्टैंड लेती हैं. बेझिझक किसी से भी भिड़ जाती हैं. वो जब टास्क में होती हैं तो अकेले खेलती हैं. उनका अलग ही रूप देखने को मिलता है. बुधवार के एपिसोड में निक्की तंबोली और एजाज खान के बीच बहसबाजी हुई.
क्या था पूरा मामला?
एजाज खान बर्तन धोते हैं और कहते हैं वो अपनी मनमानी कबतक करती रहेगी, ऐसी ही घूमती रहती है और हम उसका काम करते जा रहे हैं. उसकी ड्यूटी मैं कर रहा हूं. क्योंकि बदबू आ रही है. सब मिलकर उसे दंड देंगे तब उसका इलाज होगा. इस पर निक्की बोलती है मलतब कुछ भी. तुम्हारी बदतमीजी यहां नहीं चलेगी. तुमको जो करना है कर लो. अब कहां गया कंधा, घिसो.
वहीं एजाज बोलते हैं सर्कस का जोकर बन गई है, सब लोग हंसते रहते हैं. जोकर को देखने में भी मजा आता है, इसको लगता है कि ये हीरोइन लग रही है. तो इस पर निक्की बोलती हैं विक्टिम कार्ड खेलो. एजाज बोलते हैं कि अपनी चेली को सुना रही है. पहले जान नौकर निला था अब ये कविता मिल गई तुझे. तू भी बर्बाद होगी.
इस पर निक्की बोलती है विक्टिम कार्ड वाली बात चुभी न, तो कविता बोलती है क्योंकि झूठा विक्टिम है इसलिए. बता दें कि कविता और एजाज खान की घर में बिल्कुल नहीं बनती है. इन दिनों निक्की कविता के साथ बैठतती दिख रही हैं.