scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 में फिर पलटा सीन, नहीं हुआ एविक्शन, पर ये सदस्य हुआ 'गायब'

रविवार को सलमान ने सीन पलटते हुए कहा था कि इस बार फ्रेशर ही ये चुनेंगे की अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानु और शहजाद देओल में से कौन एविक्ट होगा. किसे घर में नहीं रहना चाहिए. सोमवार के एपिसोड में एक बार फिर सीन पलट गया. दरअसल, शो में कोई एविक्शन नहीं हुआ. इसी के साथ सलमान खान ने एक और ट्विस्ट डाल दिया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 14 का सोमवार का वार बेहद रोमांचक रहा. एक कंटेस्टेंट को बेघर होना था. अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू और शहजाद देओल बॉटम 3 में थे. रविवार को सलमान ने सीन पलटते हुए कहा था कि इस बार फ्रेशर ही ये चुनेंगे की इन तीनों में से कौन एविक्ट होगा. किसे घर में नहीं रहना चाहिए.

Advertisement

घर में नहीं हुआ कोई एविक्शन

सोमवार के एपिसोड में एक बार फिर सीन पलट गया. दरअसल, शो में कोई एविक्शन नहीं हुआ. इसी के साथ सलमान खान ने एक और ट्विस्ट डाल दिया.

शो में सभी फ्रेशर्स ने एक-एक करके उस कंटेस्टेंट का नाम लिया, जिसे वो घर में नहीं देखना चाहते थे. पवित्रा पुनिया ने शहजाद देओल का नाम लिया, जैस्मिन, रुबीना, अभिनव शुक्ला और शहजाद ने जान कुमार सानू का नाम लिया. जान, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और निशांत मलकानी ने अभिनव का नाम लिया. वहीं एजाज ने शहजाद का नाम लिया. 

इस तरह से शहजाद देओल को दो वोट, अभिनव और जान को 4-4 वोट मिले. फिर सलमान ने सीनियर्स से पूछा वो किसे निकालना चाहते हैं. हिना और गौहर ने शहजाद देओल का नाम लिया. इसके बाद शहजाद के पास भी 4 वोट हो गए.  पूरा खेल सिद्धार्थ के नाम पर टिका था, पहले तो सिद्धार्थ किसी का नाम नहीं लेना चाह रहे थे. फिर उन्होंने शहजाद का नाम लिया. 

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV

शहजाद देओल हुए गायब

इसके बाद सलमान खान ने कहा कि शहजाद को 5 वोट मिले हैं, लेकिन वो अभी बिग बॉस के अगले आदेश तक घर से बाहर नहीं जाएंगे. शो में उन्हें गायब बनकर रहना होगा. शहजाद को एक कपड़ा पहनाया गया, जिस पर गायब लिखा था. शहजाद देओल घर के कामों में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन किसी टास्क या निर्णय में उनकी भागीदारी नहीं होगी. इस सब से शहजाद देओल काफी अपसेट भी हुए. 

अब देखना होगा कि शहजाद देओल घर में बने रहते हैं या फिर से कोई सीन पलट जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement