scorecardresearch
 

अली-जैस्मिन के रिश्ते पर पवित्रा ने उठाए सवाल, बोलीं- दोनों हैं मदारी-जमूरा

पवित्रा ने कहा- अगर मैं चाहती तो मैं अली गोनी और जैस्मीन भसीन की तथाकथित दोस्ती का पर्दाफाश कर सकती थी. मैं उनकी दोस्ती के पीछे की वास्तविकता को उजागर कर सकती थी और वे कैसे गेम खेल रहे थे.

Advertisement
X
जैस्मिन और अली
जैस्मिन और अली

एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया जिन्होंने बिग बॉस 14 में एंटरटेन किया अब शो से बाहर हैं. घर में उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही. उन्होंने अपना स्टैंड लिया, टास्क अच्छे से परफॉर्म किए. शो में एजाज खान संग उनका अच्छा बॉन्ड बना. शो में जैस्मिन भसीन संग उनके रिलेशन अच्छे नहीं रहे. अब जब वो घर में नहीं हैं, उन्होंने जैस्मिन भसीन के रियल फेस और अली संग उनकी फ्रेंडशिप को लेकर बातें की हैं. उन्होंने जैस्मिन और अली की जोड़ी को मदारी और जमूरे की जोड़ी बताया है.
 
''मदारी और जमूरे के जोड़ी है"

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा, 'जैस्मिन का जो भी हम देख रहे हैं वो उसकी रियल पर्सनालिटी है. जब मैं घर में गई थी तो तीनों सीनियर्स ने मुझे जैस्मिन को जज करने के लिए कहा था, मैं जैस्मिन को चालू बताया था. मैंने सही अनुमान लगाया था. मैं पहले दिन से उस दिन का इंतजार कर रही थी जब वो अपना रियल साइड दिखाए. मैंने अक्सर कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खाती है. थैंकफुली उसका रियल चेहरा बाहर आया. वो टॉप 4 में रहना डिजर्व नहीं करती. मुझे लगता है कि निक्की टॉप 4 में डिजर्व करती है. कम से कम वो लड़की अपना गेम तो खेल रही. अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी मदारी और जमूरे की जोड़ी है.'

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_)

 
अली-जैस्मिन की दोस्ती पर पवित्रा ने कहा ये

पवित्रा ने कहा- अगर मैं चाहती तो मैं अली गोनी और जैस्मीन भसीन की तथाकथित दोस्ती का पर्दाफाश कर सकती थी. मैं उनकी दोस्ती के पीछे की वास्तविकता को उजागर कर सकती थी और वे कैसे गेम खेल रहे थे. मैं उसके चेहरे पर ये कहने की हिम्मत रखती हूं कि अगर आप मेरे दोस्त थे तो आपने पहले दिन ये क्यों नहीं कहा जब आपने एंट्री ली और अब आप ऐसा क्यों कह रहे हैं. लेकिन मैं चुप रही क्योंकि मुझे दोस्ती की कीमत पता थी.  

अली गोनी संग फ्रेंडशिप पर पवित्रा ने कहा- नहीं, मैं अली गोनी की दोस्त नहीं बनना चाहती. अगर कोई इंसान एक लड़की से प्रभावित होकर किसी दूसरे दोस्त के साथ गलत कर सकता है तो वो मेरी दोस्ती डिजर्व नहीं करता. अली के लिए केवल उसकी फीमेल फ्रेंड जैस्मिन भसीन और फीमेल फैमिली मेंबर्स अच्छे है. बाकी सब नीच और घटिया (उन्हीं के शब्दों में) है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement