scorecardresearch
 

बिग बॉस: राहुल वैद्य को मिला सीक्रेट टास्क, एक Kiss ने उड़ाई सिंगर की नींद

इस सीजन के मेंटर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर ने राहुल को एक सीक्रेट टास्क दिया है. टास्क के तहत राहुल को बिग बॉस के घर में किसी महिला कंटेस्टेंट से अपने गालों पर 'किस' करवाना होगा.

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 शुरू हो चुका है. कई कंटेस्टेंट को पहले दिन घर में एंट्री मिली है, वहीं कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्हें अभी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया है. इस घर में शुरुआती 14 दिन काफी मायने रखने वाले हैं. इन्हीं 14 दिनों बाद ये फाइनल होगा कि बिग बॉस घर में किसकी जगह पक्की हो पाती है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं राहुल वैद्य जिन्हें सलेक्ट कर घर में एंट्री दे दी गई है. लेकिन घर में जाते ही उन्हें एक सीक्रेट टास्क करना होगा.

Advertisement

राहुल को मिला सीक्रेट टास्क

इस सीजन के मेंटर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर ने राहुल को एक सीक्रेट टास्क दिया है. टास्क के तहत राहुल को बिग बॉस के घर में किसी महिला कंटेस्टेंट से अपने गालों पर 'किस' करवाना होगा. तभी वे घर में सो पाएंगे. उन्हें नींद भी कमानी होगी. अगर वे ऐसा करवाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे ये टास्क जीत जाते हैं. वहीं अगर फेल हो गए, तो ये मेंटर ही उनकी सजा भी तय करते दिखेंगे. इस घर में अपनी जगह पक्की करने के लिए भी राहुल को ये टास्क पूरा करना होगा. अब अगले एपिसोड में ये पता चलेगा कि इस अनजान घर में अनजान लोगों के बीच वे कैसे इस टास्क को अंजाम तक पहुंचा पाते हैं.

वैसे इस समय घर में जाते ही सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं निक्की तम्बोली. साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री निक्की तम्बोली ने घर में जाते ही अपने नखरें दिखाना शुरू कर दिए हैं. पहले ही एपिसोड में उनकी कई मौकों पर एजाज खान संग तू-तू मै-मैं होती दिखाई दी है. 

Advertisement

कौन सलेक्ट कौन रिजेक्ट

कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी निक्की तम्बोली, एजाज खान, जैस्मिन, शहजाद देओल, पवित्र पुनिया, अभिनव को एंट्री मिल चुकी है. वहीं रुबीना, निशांत, सारा, जान कुमार को अभी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि राधे मां शो में सिर्फ आती-जाती दिखेंगी. वे बतौर कंटेस्टेंट इस घर का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement