scorecardresearch
 

बिग बॉस 14: राहुल वैद्य के प्रपोजल के बाद मां ने की थी दिशा परमार से बात?

बिग बॉस सीजन 14 में राहुल वैद्य फिनाले की ओर जोरो शोरो से आगे बढ़ रहे हैं और घर के अंदर से उनका टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के लिए प्रपोसल काफी चर्चित रहा है. अब इस सब के बारे में राहुल वैद्य की मां ने आजतक से खास बातचीत की है.

Advertisement
X
राहुल-दिशा
राहुल-दिशा

बिग बॉस सीजन 14 में राहुल वैद्य फिनाले की ओर जोरों-शोरों से आगे बढ़ रहे हैं और घर के अंदर से उनका टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के लिए प्रपोजल काफी चर्चित रहा है. अब इस सब के बारे में राहुल वैद्य की मां ने आजतक से खास बातचीत की है.

Advertisement

राहुल की रुबीना संग लड़ाई पर बोला

राहुल की मां गीता वैद्य ने बताया “मुझे बहुत खुशी है कि राहुल अच्छा खेल रहा है. फिनाले वीक में मैं तो चाहूंगी कि राहुल और आगे बढ़े मेरा कॉन्फिडेंस डगमगा रहा है. मुझे डर लग रहा है.” रुबीना और राहुल का बिग बॉस हाउस में छत्तीस का आकड़ा रहा है. इस बारे में राहुल की मां मानती हैं कि रुबीना बहुत जल्दी राह से भटक जाती हैं. वे कहती हैं- राहुल के पॉइंट्स बहुत स्ट्रोंग होते हैं और रुबीना इतना बोलती हैं कि मुद्दा उनका कहीं खो जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दिशा परमार पर क्या राय?

राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस में रहते हुए प्रपोज किया था और अब तक वो दिशा के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उनकी मम्मी से हमने जानना चाहा कि क्या उन्हें दिशा का जवाब मिला या उनकी दिशा से बात हुई. इस बारे में वे उन्होंने कहा- अभी तो मैं भी खबरे पढ़ रही हूं कि दिशा ने जवाब दे दिया है लेकिन मेरी बात नहीं हुई है दिशा से. मेरी बात नहीं हुई है क्योंकि मुझे लगता है कि जब तक जवाब नहीं आता तब तक मैं क्या बात करूंगी. हालांकि मैं दिशा से मिली हूं. वो 2-3 बार घर पर भी आई है. लेकिन ऐसी कोई बात राहुल या दिशा में से किसी ने नहीं कही मुझे. मुझे दिशा पसंद है. अब जब राहुल घर आएगा तो उससे बात करके उसकी शादी करवाएंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आगे राहुल की मां ने कहा, “दिशा ही बता सकती है कि उसने अब तक जवाब क्यों नहीं दिया है. अब देखत हैं, मैं भी वेट कर रही हूं.'' वैसे खबरें तो ऐसी भी आई थीं कि दिशा परमार की बिग बॉस में एंट्री हो सकती है. लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अभी तो सभी कंटेस्टेंट का सारा फोकस सिर्फ फिनाले पर देखने को मिल रहा है.


 

Advertisement
Advertisement