बिग बॉस 14 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी प्यारभरा रहा. घरवालों ने वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया. राहुल, जान और तोशी ने गाने गाए. अली-जैस्मिन ने डांस किया. वहीं राहुल वैद्य के लिए भी ये वेलेंटाइन्स डे बेहद स्पेशल हो गया, जब उनकी लेडी लव दिशा परमार ने घर में एंट्री ली. दिशा शो में राहुल से मिलने के लिए आईं. यहां राहुल ने उन्हें एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने शादी के लिए प्रपोज किया. दिशा ने हां भी कहा, लेकिन दो शर्त सामने रख दी.
राहुल ने किया दिशा को प्रपोज
दरअसल, घर में सलमान खान पहले तो राहुल संग थोड़ी सी मस्ती करते हैं. उन्हें डराते हैं. राहुल, सलमान से कहते भी हैं कि आधे घंटे के लिए ही सही पर दिशा को बुला दीजिए. इसके बाद घर में दिशा एंट्री लेती हैं. दिशा को देख राहुल काफी सरप्राइज और खुश हो जाते है. दिशा राहुल को बोलती हैं कि जब उन्होंने प्रपोज किया था तो मैं नहीं थी. अब मैं हूं तो सभी के सामने मुझे प्रपोज करिए.
राहुल घुटनों पर बैठ दिशा को प्रपोज करते हैं. इस पर दिशा उन्हें शादी के लिए हां तो करती हैं. लेकिन हंसते हुए कहती हैं कि मेरी दो शर्त हैं एक तो बड़ी सी शादी और दूसरा उससे भी बड़ा डायमंड. ये सुन सभी हंसने लगते हैं.
इसके अलावा दिशा कहती हैं कि आप जल्दी से ये शो जीतकर आइए. मैं अब इंतजार नहीं कर सकती. आपके साथ मेरी लाइफ शुरू करने के लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती. बहुत कुछ है करने के लिए.