scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर में आया राखी का बेटा, बोलीं- राहुल वैद्य है इसका पिता

'बिग बॉस 14' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जहां राखी एक बार फिर एंटरटेनमेंट करती नजर आएंगी. बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत राहुल के साथ मस्ती करती दिखेंगी, जहां वे राहुल के बच्चे को दिखाने वाली हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत संग राहुल वैद्य
राखी सावंत संग राहुल वैद्य

टीवी का पॉपुलर रिएलटी शो 'बिग बॉस 14' के कुछ दिन और बचे हैं. इन दिनों को और भी मजेदार बनाने के लिए शो के मेकर्स बेहद मेहनत कर रहे हैं. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जहां राखी सावंत, राहुल वैद्य के साथ काफी मस्ती करती दिख रही हैं. प्रोमो में राखी ने एक जैकेट को फोल्ड किया हुआ है और उस जैकेट को बच्चा समझ कर खिला रही हैं. राखी उस बच्चे को अपने और राहुल वैद्य का नाम देती भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

प्रोमो में देखिए राहुल और राखी का बच्चा 
प्रोमो में आप देख सकते हैं राखी ने टॉवल में एक जैकेट फोल्ड की हुई है, जहां वे उसको बच्चा समझ कर खिला रही हैं. बच्चे को घुमाते हुए वे राहुल वैद्य को साहिबा के नाम से बुलाती हैं और उनको इस बच्चे का पिता बोलती हैं. राखी सावंत की मस्ती देखकर राहुल वैद्य भी मस्ती करने लग जाते हैं और कहते हैं वो उनके साहिबा नहीं हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं राहुल नशे में होने की एक्टिंग कर रहे होते हैं, वहीं राहुल-राखी कि मस्ती देखकर रुबीना और अली हस्ते नजर आते हैं. प्रोमो से ऐसा लगता है 'बिग बॉस 14' का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी के एंटरटेनमेंट के दीवाने हैं फैंस 
कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या अपने देखा है राखी और राहुल के बच्चे को?" दोनों के फैंस उनके इस एक्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. राखी सावंत शुरू से ही एंटरटेनमेंट में आगे रही हैं और शो के आखिरी दिनों में भी वे कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. राखी के फैंस उनके इस एंटरटेनमेंट को काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement

ये हफ्ता बिग बॉस 14 का आखिरी हफ्ता है. जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आ रहे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कि लिस्ट में रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. अब फैंस बेसब्री से बिग बॉस के विजेता का नाम जानना चाहते हैं, वे देखना चाहते हैं कि बिग बॉस का खिताब किसके नाम होता है. बिग बॉस के दर्शक राखी में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं, जहां वे जानना चाहते हैं कि राखी सावंत अपने गेम में कितने आगे तक पहुंचती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement