scorecardresearch
 

राखी सावंत को आई तानसेन की याद, गाया गाना तो बोलने लगे कौवे, देखें फनी वीडियो

राखी सावंत ने कहा, "तानसेन जी आप कहां हो? आप मुझे एक सिंगर बनाओ. आपमें और मुझमें ज्यादा फर्क नहीं है. आप जब गाते थे तो दिए जल जाते थे और जब मैं गाती हूं तो दिए बुझ जाते हैं. कोई पावर तो है."

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत जब से बिग बॉस हाउस में आई हैं तब से शो की टीआरपी और दर्शकों का एंटरटेनमेंट दोनों ही बेहतर हुए हैं. राखी सावंत घर के भीतर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट हो जाता है और शो को कमाल का कॉन्टेंट मिल जाता है. इसी क्रम में राखी सावंत पर हाल ही में सिंगर बनने का भूत चढ़ा है. घर के गार्डन एरिया में बैठी राखी तानसेन से संगीत मांगती दिखीं.

Advertisement

राखी सावंत ने कहा, "तानसेन जी आप कहां हो? आप मुझे एक सिंगर बनाओ. आपमें और मुझमें ज्यादा फर्क नहीं है. आप जब गाते थे तो दिए जल जाते थे और जब मैं गाती हूं तो दिए बुझ जाते हैं. कोई पावर तो है." राखी कहती हैं कि बिग बॉस मुझे सिंगर बनना है. राखी कहती हैं कि अगर मेरे गाने से एक भी पंछी आ जाए तो मैं एक कामयाब सिंगर हूं. इसके बाद राखी आलाप लेना शुरू करती हैं और पेड़ पर एक कौवा बोलने लगता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी सावंत खुद से बातचीत करते हुए कहती हैं कि मुझे शुरुआत कुछ यूं करनी है कि नीचे से सुर लेना है और ऊपर तक जाना है. हालांकि एक दो आलाप लेते ही उनका सिर दुखने लगता है. राखी सावंत इसी बीच गार्डन एरिया में बैठकर कौवों से बातचीत करती नजर आती हैं और कौवे के बोलने पर कहती हैं कि तुम लोग मुझे गाने को कह रहे हो या फिर गाना बंद करने को कह रहे हो? बता दें कि सीजन 13 में शहनाज गिल भी इसी तरह गार्डन एरिया में बैठ कर कौवों से बातचीत करती नजर आई थीं.

Advertisement

जान सानू ने ली राखी की फिरकी

इसी बीच गार्डन एरिया में जान सानू की एंट्री होती है और राखी उनसे पूछती हैं कि बताओ कि ये कौन सा सुर है. राखी आलाप लेती हैं और जान उन्हें बताते हैं कि आपका हाथ तो ऊपर जा रहा है लेकिन सुर वहीं पर अटका हुआ है. जान सानू की ये बात सुनकर राखी सावंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं और फिर दोनों खुलकर हंस पड़ते हैं. ये सारा एंटरटेनमेंट फैन्स को आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं और क्या होगा खास.

 

Advertisement
Advertisement