scorecardresearch
 

बिग बॉस: रूबीना का डांस देख उड़े घरवालों के होश, अली ने छुए पैर

असल में इस वीडियो को रुबीना दिलैक के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में घरवालों से मिलने के लिए एक्ट्रेस मोनालीसा और सुधा चंद्रन आई हैं. ऐसे में रुबीना और कविता कौशिक, मोनालीसा के सामने मल्लिका शेरावत के फेमस गाने पर डांस कर रही हैं. 

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

बिग बॉस के घर में त्योहारों को सेलिब्रेट करने का सिलसिला जोरों से चल रहा है. कंटेस्टेंट्स ने रविवार को सलमान खान के लिए कव्वाली की महफिल सजाई थी और आज रात रुबीना दिलैक संग कविता कौशिक ठुमके लगाने वाली हैं. बिग बॉस का वीडियो सामने आया है, जिसमें रुबीना और कविता फिल्म गुरु के गाने माय्या माय्या पर डांस कर रही हैं. 

Advertisement

अली ने छुए रुबीना के पैर

असल में इस वीडियो को रुबीना दिलैक के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में घरवालों से मिलने के लिए एक्ट्रेस मोनालीसा और सुधा चंद्रन आई हैं. ऐसे में रुबीना और कविता कौशिक, मोनालीसा के सामने मल्लिका शेरावत के फेमस गाने पर डांस कर रही हैं. 

रुबीना का डांस सही में कविता कौशिक से काफी बेहतर था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अली गोनी भौचक्के होकर रुबीना को डांस करते देख रहे हैं. वहीं मोनालीसा और सुधा चंद्रन भी रुबीना की अदाएं देखकर बेहद खुश और हैरान हैं. अली ने परफॉरमेंस खत्म होने के बाद आकर रुबीना के पैर छुए. यह इस बात का सबूत था कि अली उनके डांस के फैन हो गए हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि रविवार रात शो से शार्दुल पंडित बाहर हो गए थे. सलमान खान ने शार्दुल की बहुत तारीफ की. वही शार्दुल ने भी सलमान को उनका हौसला बढ़ाने के लिए शुक्रिया कहा. अब इस हफ्ते अली गोनी के पास घर के छह सदस्यों को नॉमिनेट करने की पॉवर मिल गई है. ऐसे में अली अपनी इस पॉवर का कैसे इस्तेमाल करते हैं, यह देखने वाली बात होगी. 

 

Advertisement
Advertisement