scorecardresearch
 

बिग बॉस: घर में घुसते ही रुबीना की सिद्धार्थ-हिना-गौहर को चुनौती

सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में रुबीना, हिना खान से नाराज नजर आ रही हैं. वे हिना के बहाने सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान पर भी निशाना साध रही हैं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

बिग बॉस 14 को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन घर में लड़ाई-झगड़े लगातार देखे जा सकते हैं. हर रोज किसी ना किसी बात पर कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. इस मामले में अभी तक निक्की तंबोली काफी आगे नजर आ रही थीं. पूरे घर को उनसे समस्या होने लगी थी. लेकिन अब ये ट्रेंड बदलने वाला है क्योंकि रुबीना सीधे तौर पर घर के सीनियर्स को ही चुनौती देने जा रही हैं.

Advertisement

रुबीना की सीनियर्स को चुनौती

सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में रुबीना, हिना खान से नाराज नजर आ रही हैं. वे हिना के बहाने सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान पर भी निशाना साध रही हैं. वे कह रही हैं कि इन लोगों को अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करना है,सिर्फ लगातार बोलते रहना है. अब मालूम हो कि ये सारा विवाद उन सामान को लेकर है जो रुबीना घर में इस्तेमाल करना चाहती हैं. बिग बॉस घर में सभी कंटेस्टेंट को कुल 7 आइटम मिल सकते हैं. ऐसे में रुबीना इस बात पर बहस कर रही हैं कि सलवार-कमीज को दो आइटम के तौर पर क्यों गिना जा रहा है. उनकी नजरों में जब जूतों को एक आइटम माना जाता है, तो सलवार-कमीज को भी ऐसे ही क्यों नहीं देखा जा रहा. इसी मुद्दे पर जमकर बहस होती दिख रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है.

Advertisement

रुबीना को मिली घर में एंट्री

वैसे इस समय रुबीना दूसरी वजहों से भी सुर्खियों में चल रही हैं. लंबे समय से रिजेक्शन का टैग झेल रहीं रुबीना को घर में एंट्री तो मिल गई है, लेकिन बिग बॉस की फटकार के बाद. गुरुवार के एपिसोड में रुबीना ने बिग बॉस पर उन्हें मानसिक पीड़ा देने का आरोप लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि उनहें काफी टॉर्चर किया जा रहा है. उनके इन बयानों पर बिग बॉस ने आपत्ति जताई थी और उन्हें उनकी गलती का अहसास करवाया था. इसके बाद रुबीना को अपनी इम्यूनिटी को छोड़ने के बदले घर में एंट्री दे दी गई. अब घर में आते ही रुबीना ने बवाल खड़ा कर दिया है. सीधे सीनियर्स को चुनौती दे उन्होंने माहौल को काफी गर्म बना दिया है. 
 

Advertisement
Advertisement