बिग बॉस के घर में अब कुछ ऐसे नाटकीय मोड़ आते दिख रहे हैं, जिस वजह से रिश्तों में नफरत की बड़ी और गहरी दीवार खिचने जा रही है. शो की शुरुआत में जो कंटेस्टेंट एक दूसरे के पक्के दोस्त समझे जाते थे, अब वो ही एक दूसरे पर ऐसे-ऐसे तंज कस रहे हैं कि तकरार का बढ़ना लाजिमी दिख रहा है. गुरुवार के एपिसोड में एक तरफ तो एजाज खान की एक गलती ने निक्की को फायदा पहुंचाया, तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन और रुबीना में पहली बार लड़ाई होती दिख गई.
एजाज को भारी पड़ी इंसानियत
बात पहले निक्की और एजाज की कर लेते हैं. अभी इस समय घर को कई हिस्सों में बांट दिया गया है. दो परिवार भी बन गए हैं. टास्क के तहत रुबीना, अभिनव, पवित्रा, एजाज और कविता को लिविंग रूप का हिस्सा दे दिया गया है. तो वहीं दूसरे परिवार को किचन और बाथरूप का हिस्सा दिया गया है. दूसरे परिवार में निक्की तंबोली, अली गोनी, जैस्मिन और राहुल हैं. अब विवाद ये हो गया कि एजाज ने नेक दिल दिखाते हुए निक्की को लिविंग रूम में सोने की अनुमति दे दी. अब एजाज ने तो ऐसा इसलिए किया क्योंकि निक्की बीमार थी, लेकिन शायद निक्की के मन कुछ और ही प्लानिंग चल रही थी. वे जब लिविंग रूम में सोने के लिए गईं, तो वहां उन्होंने अपने मेक अप का सामान उठाना शुरू कर दिया. अभिनव ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और घर में बवाल शुरू हो गया.
एजाज के एक फैसले उस गेम को पलटकर रख दिया. निक्की ने रूम से बाहर जाने से भी मना कर दिया और सामान वापस करने वाली बात भी नहीं मानी. इस वजह से उस परिवार के दूसरे सदस्यों ने एजाज को काफी सुनाया. ये विवाद अगली सुबह तक जारी रहा जब काफी देर तक निक्की को रूम से बाहर नहीं जाने नहीं दिया गया.
Promo Precap pic.twitter.com/yLCO8j2uZT
— PaviJaz FC (@suzybb14) November 25, 2020
जैस्मिन-रुबीना में तकरार
खैर ये विवाद खत्म हुआ और जैस्मिन-रुबीना के बीच तकरार वाला सेगमेंट शुरू हो गया. निक्की विवाद के दौरान ही जैस्मिन और रुबीना के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी. लेकिन उसके बाद ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रुबीना ने खाना खाने से ही मना कर दिया. उन्होंने जैस्मिन की सोच को भी छोटा बता दिया. दोनों ही तरफ से कई तरह की बाते कही गईं, लेकिन ये तकरार खत्म होती नहीं दिखी. अब आने वाले एपिसोड भी इस बदले समीकरण का असर देखने को मिलने वाला है.