scorecardresearch
 

BB: एजाज-कविता की लड़ाई में पिसे सलमान, बीच में छोड़ा वीकेंड का वार एपिसोड

अब वीकेंड का वार में भी इस मुद्दे को काफी हवा दी गई. सलमान खान ने एपिसोड के दौरान इस मुद्दे पर दोनों एजाज और कविता का प्वाइंट समझने की कोशिश की. लेकिन कविता ने बड़े ही एग्रेसिव अंदाज में कह दिया कि वे एजाज को अपना दोस्त नहीं मानती हैं.

Advertisement
X

बिग बॉस 14 को शुरू हुए अब कुछ समय हो चुका है. ऐसे में अब ये साफ होता दिख रहा है कि कौन से कंटेस्टेंट की किसके साथ पटरी खा रही है, और कौन एक दूसरे से भिड़ने वाला है. शो में इस समय कविता कौशिक और एजाज खान के बीच काफी लड़ाई देखने को मिल रही है. एक तरफ कविता लगातार दावे कर रहीं हैं कि वे एजाज को अपना दोस्त नहीं मानती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एजाज भी उन पर अपना गु्स्सा निकाल रहे हैं.

Advertisement

एजाज पर फिर भड़की कविता कौशिक

अब वीकेंड का वार में भी इस मुद्दे को काफी हवा दी गई. सलमान खान ने एपिसोड के दौरान इस मुद्दे पर दोनों एजाज और कविता का प्वाइंट समझने की कोशिश की. लेकिन कविता ने बड़े ही एग्रेसिव अंदाज में कह दिया कि वे एजाज को अपना दोस्त नहीं मानती हैं. वायरल प्रोमो में कविता कहती दिख रही हैं- लॉकडाउन के दौरान मैंने उनके लिए खाना बनाया है, लेकिन हम दोस्त नहीं हैं. ये मेरी गलती है कि मैंने ऐसे इंसान को इतना सपोर्ट किया है. ये पागल इंसान है. ये कभी भी मेरे दोस्त नहीं हो सकते.

सलमान खान ने खोया आपा

कविता जब गुस्से में लगातार एजाज के खिलाफ बोल रही थीं, तब सलमान उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे कि एजाज को घर में एक सपोर्ट चाहिए था और उन्हें वो सपोर्ट कविता के जरिए मिल रहा था. लेकिन कविता सलमान की बातों पर ध्यान नहीं दी और गुस्से में सिर्फ चिल्लाती रहीं. ये देख सलमान खान ने अपना आपा खो दिया और वे स्टेज को बीच में छोड़कर चले गए. वे काफी गुस्से में जाते दिखे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने अपना आपा खोया हो. पिछले सीसन में भी कई बार ऐसा देखा गया था कि सलमान काफी नाराज हो जाते थे. वे कुछ समय के लिए कंटेस्टेंट को अकेला छोड़ दिया करते थे. इस बार भी सलमान ऐसा ही कुछ करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वायरल हो चुका है. सलमान का ये गुस्सा दर्शकों को एंटरटेनमेंट की नई डोज लग रहा है. सभी इस एपिसोड को देखने का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement