बिग बॉस 14 के फिनाले में अब सिर्फ चंद दिन रह गए हैं. ऐसे में बचे हुए कंटेस्टेंट कोई भी मौका नहीं गंवाना चाह रहे हैं, मगर राखी सावंत अपना नेचुरल गेम खेल रही हैं. और इसी क्रम में उन्होंने खुद को सेव भा कर लिया है.
अली-राहुल और राखी को सुनहरा मौका- बिग बॉस ने अली, राहुल और राखी सांवत को विनर प्राइज मनी से कम्प्रोमाइज कर फिनाले में पहुंचने को कहा. अली और राहुल ने प्राइज मनी के साथ छेड़छाड़ करना जरूरी नहीं समझा. मगर राखी सावंत ने होने वाले विनर के 14 लाख रुपए कम कर दिए.
रुबीना-देवोलीना को हुआ नुकसान- देवोलीना और रुबीना को बिग बॉस द्वारा दिए गए दंड की वजह से नुकसान झेलना पड़ा और उन्हें इस मौके से वंछित कर दिया गया. ये टास्क इतना मुश्किल था कि इसके लिए आपस में अली और राहुल भिड़ते हुए भी नजर आए. ऐसा बिग बॉस के घर पर कम ही देखने को मिला है, दोनों ही बेहद शानदार बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए हैं.
निक्की-राखी सावंत फिनाले में- रुबीना की कुर्बानी की वजह से निक्की तंबोली तो बिग बॉस के फिनाले में पहले ही पहुंच चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के इस नए टास्क की मदद से राखी सावंत भी अब बिग बॉस के फिनाले का टिकट पा गई हैं. वहीं राहुल और अली इससे वंछित रह गए और उन्होंने कैश को डिपोजिट करने का निर्णय लिया.
बिग बॉस का विनिंग अमाउंट हुआ 36 लाख- बिग बॉस 14 का विनिंग अमाउंट 36 लाख रुपए कर दिया गया है. 14 लाख रुपए के बदले में राखी सावंत ने अपना टिकट टू फिनाले ले लिया मगर इस वजह से 50 लाख की विनिंग प्राइज घटकर 36 लाख रुपए रह गई. घर के अधिकतर सदस्यों ने ऐसा करने पर नाखुशी जाहिर की.
राखी ने कहा राहुल को देंगी 14 लाख- राहुल वैद्य ने वैसे तो राखी को इसके लिए खूब खरी-खोटी सुनाई और सभी की टांग खींची. वहीं दूसरी तरफ राखी उनसे मस्ती के मूड में नजर आईं. उन्होंने राहुल को कह दिया कि वे उनकी शादी में 14 लाख रुपए उन्हें गिफ्ट के तौर पर देंगे.