बिग बॉस 14 के घर में आज यानी की 27 दिसंबर की रात धमाकेदार होने वाली है. क्योंकि आज घर के सदस्य सलमान खान का जन्मदिन मनाते हुए नजर आएंगे. बता दें सिर्फ घर के कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि, खास मेहमान शहनाज गिल, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और कोरियोग्राफर धर्मेश भी मनोरंजन का तड़का लगाने जा रहे हैं.
चैनल ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियां रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस सलमान को 1 मिनट में ठुमके लगाने की चुनौती देती नजर आ रही हैं. होस्ट सलमान खान खुशी-खुशी अपने ठुमके लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वे साथ में यह भी कहते है मैं, मुझे और मेरे ठुमकों को कभी कम ना आंकें. वीडियो में आप देख सकते है सलमान रवीना का पल्लू अपने मुंह में दबा कर नाचते दिख रहे हैं. रवीना अपने साड़ी के लुक में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. वहीं जैकलीन का अंदाज भी अलग दिख रहा है. दोनों ने ब्लैक एंड वाइट रंग के कपड़े पहने हुए हैं. रवीना ने साड़ी तो जैकलीन ने वन पीस पहना हुआ है.
इसके बाद बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल भी नजर आएंगी, जिसमें वे कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करेंगी. शहनाज काफी हसमुख अंदाज की लड़की हैं. वे खुद तो खुश रहती ही हैं साथ में सभी लोगों को खुश रखती हैं. वहीं कोरियोग्राफर धर्मेश भी अपने डांस मूव्स दिखाएंगे.
इतना ही नहीं, घर के सदस्य अर्शी खान-विकास गुप्ता और रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य को भी देखने के लिए तैयार रहें. वे सलमान की 1989 की फिल्म "मैंने प्यार किया" के सांग "कबूतर जा जा जा’ और "यार न मिले" पर डांस करते नजर आएंगे. निक्की तंबोली भी अली गोनी के साथ अपने डांस मूव दिखाती नजर आएंगी.