बिग बॉस 14 शनिवार से शुरू होने जा रहा है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. शो के सभी प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और सामने आई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ने सभी के उत्साह को दोगुना कर दिया है. इस बीच अब बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है. सेट से सलमान खान ने खुद पहली फोटो भी शेयर की है.
बिग बॉस के सेट से सलमान की फोटो
सोशल मीडिया पर इस समय सलमान खान की बिग बॉस के सेट से फोटो वायरल हो गई है. फोटो में सलमान खान ब्लैक शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. अब ये सलमान खान का वहीं स्वैग है जिस वजह से वे बिग बॉस होस्ट के रूप में सबसे ज्यादा जंचते हैं. फोटो को देख ये भी समझ आ सकता है कि सलमान खान ने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. उनकी मसल्स देख फैन्स उन पर फिदा हो रहे हैं.
अब इस बेहतरीन फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान लिखते हैं- इस वीकेंड बिग बॉस 14 आपके बीच आने वाला है. अब सलमान का इतना कहना ही सभी को उत्साहित कर रहा है. चैनल ने भी सलमान खान की यहीं फोटो शेयर करते हुए बताया है कि सबसे बड़े रियलिटी शो का आगाज हो गया है. मालूम हो कि इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन के मुकाबने ज्यादा अलग होने जा रहा है. कोरोना काल में शूट होने वाले सीजन के लिए खास तैयारियां की गई हैं. बताया जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन थीम के तहत बिग बॉस बनाया गया है.
विवाद में राधे मां
शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं राधे मां जो बिग बॉस के घर में दिखने वाली हैं. अभी तो उनका खेल शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही वे मेकर्स के लिए मुसीबत बन रही हैं. खबर ये है कि राधे मां अपने त्रिशूल को घर के अंदर ले जाना चाहती हैं. लेकिन मेकर्स उनकी ये मांग मानने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में अब क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा.