scorecardresearch
 

BB14: निक्की-जान के बीच बढ़ी दूरियां, रुबीना दिलैक ने मांगी सलमान खान से माफी

सलमान खान ने कहा कि उन्हें इस बात का बुरा लगा कि रुबीना ने उनकी बात को मिरअंडरस्टैंड किया है. सलमान की सफाई के बाद रुबीना ने उनसे माफी मांगी और सलमान ने बाकायदे रुबीना को उनकी गलती के लिए माफ भी किया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 14 के शनिवार के एपिसोड में प्रीती-पिंकी ने मचाया डांडिया धमाल. इस वीकेंड बिग बॉस हाउस में छाई रहीं नवरात्रि की खुशियां और घर के भीतर ये खुशियां बिखेरने में खास योगदान दिया प्रीती-पिंकी ने. प्रीती पिंकी की ताल पर बिग बॉस हाउस के सभी सदस्य झूमते नजर आए. इस धमाकेदार परफॉर्मेंस और घर वालों के जबरदस्त एंटरटेनमेंट के बाद घर में हुई दबंग खान की एंट्री.

Advertisement

सलमान खान के साथ बातचीत में एजाज ने बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हें किसी पिंजरे में बंद कर दिया गया है. सलमान खान द्वारा रुबीना के पति को सामान कहे जाने वाली बात को लेकर काफी विवाद हो चुका है और इस सीजन में सलमान खान ने रुबीना और अनुभव शुक्ला को सफाई दी और बताया कि अनुभव को 'सामान' कहे जाने को लेकर उनका मतलब आखिर क्या था.

सलमान खान ने कहा कि उन्हें इस बात का बुरा लगा कि रुबीना ने उनकी बात को मिरअंडरस्टैंड किया है. सलमान की सफाई के बाद रुबीना ने उनसे माफी मांगी और सलमान ने बाकायदे रुबीना को उनकी गलती के लिए माफ भी किया. इसके अलावा बजर टास्क को लेकर जैस्मिन ने भी अपनी सफाई दी और कहा कि उनसे टास्क के दौरान गलती हो गई.

Advertisement

सलमान खान ने शनिवार के एपिसोड में शो में दोस्ती और दगाबाजी को लेकर भी चर्चा की. सलमान ने घर के सदस्यों से पूछा कि आखिर क्यों कंटेस्टेंट्स ने दोस्तों के साथ अलायंस नहीं बनाई. उधर जब सलमान ने जान की कही एक बाद सबके सामने खोली तो निक्की काफी डिस्टर्ब नजर आईं. सलमान ने इसी मौके पर निक्की से ये पूछा कि उन्हें आखिर क्यों निक्की तंबोली का साथ चाहिए होता है.

निशांत ने निक्की की घर में दोस्ती को लेकर कहा कि उन्हें लगता है कि निक्की का घर में जान के सिवा और कोई दोस्त नहीं है. उधर जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य की भी आपस में अनबन हो गई. घरवालों में कैप्टंसी टास्क को लेकर आपस में ही बहस होती दिखाई पड़ी. सलमान के खुलासों के बाद जहां निक्की तंबोली और जान में झगड़ा हो गया वहीं निशांत और जान भी आपस में भिड़ते दिखाई पड़े.

सलमान खान ने एक टास्क कराया जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे की आंखों में देखकर उसके बारे में बताना था. जहां निक्की और जान ने एक दूसरे की बुराई की वहीं राहुल निक्की के लिए इमोशनल होते नजर आए और उन्होंने कहा कि वह निक्की तंबोली को सपोर्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement