scorecardresearch
 

Bigg Boss 14: घर से बेघर राहुल महाजन, मोनालिसा के डांस पर फिदा हुए घरवाले

हालिया एपिसोड में टीवी स्टार्स का आना जना लगा रहा. सुरभि चंदना से लेकर मोनालिसा तक ने बिग बॉस 14 के घर में शिरकत की और समा बांध दिया.

Advertisement
X
राहुल महाजन
राहुल महाजन

बिग बॉस 14 के घर में आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जब घर से एक और कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. राहुल महाजन घर से बाहर हो चुके हैं. हालिया एपिसोड में टीवी स्टार्स का आना जना लगा रहा. सुरभि चंदना से लेकर मोनालिसा तक ने बिग बॉस 14 के घर में शिरकत की और समा बांध दिया.

Advertisement

सबसे ज्ञानी हैं राखी जी- बिग बॉस के घर में कुछ खास टीवी सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान घर आए मेहमान ये कहते नजर आए कि उन्हें तो घर में राखी सावंत सबसे ज्यादा ज्ञानी लगती हैं. 

सवालों-जवाबों का चला सिलसिला- बोंदिता ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब किए. इस दौरान उन्होंने अभिनव से पूछा कि देश के राष्ट्रपति का क्या नाम है. अभिनव ने इस सवाल का सही जवाब दिया जिसके बाद उनकी खूब प्रशंसा की गई.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिगबॉस के सेट पर आईं इच्छाधारी नागिन- इच्छाधारी नागिन यानी की सुरभि चंदना ने बिग बॉस के घर में शिरकत की. सुरभि बिग बॉस के सेट पर एक खास टास्क के साथ आईं और घरवाले भी उन्हें देख काफी खुश नजर आए.

देखें: आजतक LIVE TV

खत्म हुआ राहुल महाजन का सफर- बिग बॉस के घर में इस सीजन अपनी अलग ही छवि में नजर आने वाले राहुल महाजन को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. हाल ही में एक टास्क की वजह से वे सुर्खियों में रहे थे जहां राखी ने उनकी धोती फाड़ दी थी. इस पर घरवालों ने उनका साथ दिया था और वे घर के नए कैप्टन बन गए थे. 

Advertisement

मोनालिसा का दिखा जलवा- बिग बॉस 14 में टीवी की दुनिया की स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा ने शिरकत की. वे रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने कमली गाने पर जबरदस्त डांस किया और सभी घरवालों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मोनालिसा ने ही एलिमिनेट कंटेस्टेंट यानी राहुल महाजन के नाम का खुलासा किया. 

अर्शी खान हुईं इमोशनल- राहुल और अर्शी ने लगभग एक साथ ही बिग बॉस 14 के घर में अपना सफर शुरू किया था. अब जब राहुल महाजन को घर से बेघर किया गया तो अर्शी भी इस दौरान काफी इमोशनल नजर आईं. उनकी आंखें भर आईं. 

 

Advertisement
Advertisement