scorecardresearch
 

BiggBoss 14: बेघर हुईं देवोलीना, अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले की जंग

आखरी वीकेंड का वार में एजाज की प्रॉक्सी के तौर पर आईं देवोलीना शो से बाहर हो गईं. इसके अलावा शो में वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी देखने को मिले.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस 14 का आखरी वीकेंड का वार भी हो चुका है. इसी के साथ बिग बॉस 14 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं. एजाज को शो बीच में छोड़ कर जाने का नुकसान भुगतना पड़ा. आखरी वीकेंड का वार में एजाज की प्रॉक्सी के तौर पर आईं देवोलीना शो से बाहर हो गईं. इसके अलावा शो में वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी देखने को मिले. 

Advertisement

तीनों सिंगर्स ने समा किया सुरीला- बिग बॉस 14 के अंदर 3 सिंगर्स इस समय मौजूद हैं. तीनों ने ही वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. जान कुमार सानू ने कुछ मैशअप सॉन्ग्स गाए और समा बांध दिया. इसके अलावा तोची रैना और राहुल वैद्य ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. 

रोमांस करते नजर आए अली-जैस्मीन- अली-जैस्मिन काफी लंबे वक्त बाद साथ हुए हैं और बिग बॉस के घर के अंदर दोनों का रोमांस भी खूब देखने को मिल रहा है. अली के खास दोस्त राहुल ने उनके और जैस्मिन की खूबसूरत जोड़ी के लिए एक गाना बनाया है. ये गाना दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है. राहुल ने सबके सामने ये गाना गाया और सलमान भी इसे सुन मस्त नजर आए.

दिशा परमार को देख भावुक हुए राहुल- वैलेंटाइन के स्पेशल मौके पर राहुल वैद्य से मिलने घर पर खास मेहमान आया. ये कोई और नहीं बल्कि राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार थीं. दिशा को देख राहुल काफी भावुक नजर आए. राहुल ने सबके सामने दिशा को प्रपोज किया और किस भी किया. 

Advertisement

बहन संग रुबीना ने बोले चूड़ियां पर किया डांस- रुबीना दिलैक को अभिनव शुक्ला के जाने के बाद घर में अपनी बहन का साथ मिला. दोनों की ये बॉन्डिंग शानदार नजर आ रही है. दोनों ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर बोले चूड़ियां गाने पर डांस किया. 

एलिमिनेशन राउंड से पहले सलमान की मस्ती- हर बार की तरह इस बार भी एलिमिनेशन राउंड के पहले सलमान खान मस्ती करते नजर आए. उन्होंने पहले अली का नाम लिया. जिससे सभी शॉक रह गए. इसके बाद उन्होंने रुबीना का नाम लिया जिसके बाद सभी और भी चकित रह गए. जब घरवाले झेप गए उसके बाद सलमान खान ने बताया कि राहुल, रुबीना, देवोलीना और अली में से सबसे कम वोट देवोलीना यानी एजाज खान को मिले हैं.

आखरी वीकेंड में एलिमिनेट हुए एजाज खान-  एजाज खान जब बिग बॉस के घर के अंदर थे तब ऐसा माना जा रहा था कि वे ट्रॉफी के मजबूत दावेदारों में से एक हैं. मगर देवोलीना उन्हें उतना ही पीछे लेकर चली गईं. सलमान खान ने भी इस बात का जिक्र किया. अब फिनाले राउंड के लिए जो पांच कंटेस्टेंट बचे हैं वो हैं रुबीना, राखी, निक्की, अली और राहुल. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement